
Anurag Kashyap and Abhay Deol – ये मामला है 2020 का जब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में अभय देओल के बारे कुछ बाते कही थी जिसमे उन्होंने कहा था की अभय देओल के साथ काम करना बहुत ही मुश्किल भरा होता है।
अनुराग कश्यप के अनुसार जब भी उन्होंने अभय देओल के साथ काम किया है तो अभय देओल के साथ उनका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभय देओल के बारे और भी बहुत सारी बाते कही थी उन्होंने कहा की उनके साथ काम करने में इतनी दिक्क़ते होती है की लगभग सभी डायरेक्टर ने उनसे दुरी बना ली थी।
अभय देओल फ़िलहाल चर्चा में क्यों है ?
फ़िलहाल अभय देओल की ट्रायल बॉय फायर सीरीज आ रही ह। और इस सीरीज को प्रमोट करने के लिए मीडिया से बातचीत में अभय देओल अपने पिछले टाइम की कुछ बाते भी शेयर की है। जिसमे उन्होंने अनुराग कशयप के द्वारा 2020 में दिए इंटरव्यू का भी जावद दिया है।
क्या कहा अभय देओल ने
अनुराग कश्यप ने साल 2020 में दिए एक इंटरव्यू में अभय देओल के साथ काम करने को लेकर कहा था की उनके साथ काम करना का मतलब है की बहुत सारी परेशानी को बुलावा देना है। अभय देओल का बर्ताव उनके साथ सही नहीं था।
इसके साथ ही उन्होंने कहा था की अभय देओल मैन स्ट्रीम फिल्म में काम करना चाहते है। वो अपने नाम के साथ जुड़े उनकी फॅमिली का सर नाम का फायदा लेना चाहते है। और उन्होंने ये भी बताया की अभय देओल ने फिल्मो में फाइव स्टार होटल में रुकने की मांग की थी
जबकि उनका पूरा स्टाफ कम बजट के चलते एक सस्ते होटल में रुके थे। इसके जवाब में अभय देओल ने कहा की अनुराग कश्यप एक जहरीले इंसान है। उनके साथ कोई काम नहीं करना चाहेगा। और उन्होंने अनुराग कश्यप के दिए बयानों को गलत ठहराया है। और इसके साथ ही उन्होंने कहा की मैंने कभी फाइव स्टार होटल में रुकने की मांग नहीं की
बल्कि अनुराग कश्यप ने खुद उनको फाइव स्टार होटल में रोकने की बात कही थी अभय देओल ने कहा के अनुराग कश्यप ने उनको बहुत कुछ सीखा दिया है। उनके साथ काम करके इंसान की पहचान करने की क्षमता उनमे आ गई है। वो बहुत ही झूठे और जहरीले इंसान है। इसलिए अनुराग कश्यप ने जो भी बात कही है वो सब झूट है। इसके बारे में उन्होंने ऐसी कोई मांग नहीं की थी। वो सरासर झूट बोल रहे है।
Read More
- मजदूरों की कमी के चलते कॉलेज के छात्रों ने करवाई बुजुर्ग किसान के धान की कटाई
- Cricket Live IND vs NZ: भारत ने रचा इतिहास – तीन ओवर और खेल ख़त्म
- Virat Kohli Jersey No 18: विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 का राज | आपको जानकर हैरानी होगी
- Safal programme: इस कंपनी के साथ काम करके कमाए हजारो, अभी आवेदन करे
- प्रधानमंत्री की छवि ख़राब करने की कोशिश, BBC की डॉक्यूमेंट्री बैन