Amul Milk – जैसे ही बजट जारी होता है इसके तुरंत बाद देश की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक डेरी अमूल डेरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। दूध के दाम तीन रूपये प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ा दिए गए है। इस दूध के दाम बढ़ने के पीछे अमूल डेरी का कहना है की अब चारा के दाम बढ़ चुके है इसी वजह से हमें दूध के दाम भी बढ़ने पड़ रहे है।
अमूल दूध के दाम
जो दूध का थैली पहले 63 रूपये में मिलती थी अब आपको उसी अमूल दूध की पैकिंग के लिए 66 रूपये देने होंगे ,इसमें आपको गाय का दूध आधा लीटर की पैकिंग में अब 27 रूपये देने होंगे साथ में ही एक लीटर की पैकिंग में आपको 54 रूपये गाय का दूध मिलेगा। इसके साथ ही भैंस का दूध आपको 70 रूपये लीटर के हिसाब से खरीदना होगा। दूध की कीमत पुरे भारत में बढ़ी है। इससे पहले भी दूध के दाम बजट जारी होने से पहले अकटूबर के महीने में बढ़ाये गए थे
कांग्रेस पार्टी का पलटवार
कांग्रेस पार्टी ने बढ़े हुए दूध के दामों पर वर्तमान सरकार पर धावा बोल दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्विटर पर भाजपा पर हमला बोला है कांग्रेस ने कहा है की ये अमृतकाल है या फिर वसूली काल है। कांग्रेस ने कहा है की अगर आपके परिवार में सदस्य की सख्या अधिक है तो आपको अधिक दूध की जरूरत होती है तो इसके लिए आपको अधिक रूपये देने होंगे। इसके हिसाब से आपका महीने का बजट और अधिक बढ़ेगा जिससे आम आदमी की जिंदगी पर बुरा असर होगा।
दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा?
अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे।
• एक महीने में 180 रुपए ज्यादा
• एक साल में 2,160 रुपए ज्यादाअमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए।
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023
गुजरात राज्य में दूध के दाम नहीं बढ़ेंगे
गुजरात सरकार के जीसीएमएमफ के प्रबंधक निदेशक ने कहा है की दिल्ली , कोलकाता , मुंबई के साथ अन्य शहरो में दूध के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ाये गए है। जबकि गुजरात में इन बढ़ी हुयी दूध की कीमत का कोई असर नहीं होगा।