Archana Devi – सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर अर्चना देवी का एक फील्डिंग के दौरान लिया गया कैच वायरल हो रहा है। इसमें अर्चना देवी ने मैदान पर शानदार फील्डिंग करते हुए मेकडोनाल्ड गे का कैच पकड़कर उसको पवेलियन का रास्ता दिखाया।
IND W vs ENG Women Under 19
अंडर 19 टी – 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जो की भारत के लिए काफी सही साबित हुआ। और भारत ने इंग्लैंड को मात्र 68 रन पर आल आउट कर दिया।
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भारतीय टीम के सामने बेबस नजर आ रही थी। इस मैच के दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाज अर्चना देवी ने मैदान पर एक शानदार कैच पकड़ा था
इंग्लैंड के बल्लेबाज मैक्डोनाल्ड गे मैच के बारहवे ओवर में पार्श्वि चोपड़ा की गेंद पर चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले से लग कर अर्चना देवी की और चली गई। अर्चना देवी ने देवे बेहतरीन फील्डिंग का पर्दशन करते हुए एक हाथ से हवा में कैच को पकड़ लिया और भारत को एक विकेट दिलाया। इसी कैच का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
19 रन बनाकर मैक्डोनाल्ड गे पवेलियन लौटी
मैक्डोनाल्ड गे ने कुल 24 गेंदे खेली थी इसमें उन्होंने तीन चौके लगाए थे और 19 रन बनाकर अर्चना देवी के हाथो कैच आउट हो गयी। अर्चना देवी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी करते हुए भारत को विकेट भी दिलाया।
Read More
- अब KGF 2 के स्टार Yash बनने वाले हैं “रावण” बड़े फिल्म मेकर्स ने किया है अप्रोच
- नेहा धूपिया का बयान “या तो वो बिकता है। या फिर शाहरुख खान
- 1 रुपये का ये सिक्का बनायेगा आपको करोड़पति, जल्दी से यहां बेचो, बोली चालू है
- 26 जनवरी पर जारी होंगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वी क़िस्त की राशि
- Pathaan Movie Review : पठान मूवी का जलवा जारी, सुपर हिट्स हुई फिल्म
- राशन कार्ड धारको को मिलेगा अब दोगुना राशन और अन्य सुविधाएं