News

Archana Devi : महिला क्रिकेटर अर्चना देवी का हैरतअंगेज कैच सोशल मीडिया पर वायरल

Archana Devi  – सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर अर्चना देवी का एक फील्डिंग के दौरान लिया गया कैच वायरल हो रहा है। इसमें अर्चना देवी ने मैदान पर शानदार फील्डिंग करते हुए मेकडोनाल्ड गे का कैच पकड़कर उसको पवेलियन का रास्ता दिखाया।

IND W vs ENG Women Under 19

अंडर 19 टी – 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जो की भारत के लिए काफी सही साबित हुआ। और भारत ने इंग्लैंड को मात्र 68 रन पर आल आउट कर दिया।

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भारतीय टीम के सामने बेबस नजर आ रही थी। इस मैच के दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाज अर्चना देवी ने मैदान पर एक शानदार कैच पकड़ा थाARCHANA DEVI 

इंग्लैंड के बल्लेबाज मैक्डोनाल्ड गे मैच के बारहवे ओवर में पार्श्वि चोपड़ा की गेंद पर चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले से लग कर अर्चना देवी की और चली गई। अर्चना देवी ने देवे बेहतरीन फील्डिंग का पर्दशन करते हुए एक हाथ से हवा में कैच को पकड़ लिया और भारत को एक विकेट दिलाया। इसी कैच का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

19 रन बनाकर मैक्डोनाल्ड गे पवेलियन लौटी

मैक्डोनाल्ड गे ने कुल 24 गेंदे खेली थी इसमें उन्होंने तीन चौके लगाए थे और 19 रन बनाकर अर्चना देवी के हाथो कैच आउट हो गयी। अर्चना देवी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी करते हुए भारत को विकेट भी दिलाया।

Read More

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button