Athiya Rahul Marriage – इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी आज हो रही है। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है। आज के दिन अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के पवित्र बंधन में बांधने जा रहे है। ये जोड़ा आज के दिन सात फेरे और वचन को पूरा करके जिंदगी भर के लिए एक हो जायेंगे
Athiya Rahul Marriage Live
आज के दिन दोनों कपल एक होने जा रहे है। इस शादी को लेकर बहुत सुरक्षा का इंतजाम क्या गया है शादी में शामिल होने वाले लोगो को नो फ़ोन पालिसी जारी की गई है। इसके साथ ही इस शादी से जुडी कोई भी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की अनुमति नहीं दी गई है
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में बॉलीवुड के खाश मेहमान और कुछ खाश जाने माने क्रिकेटर शामिल होने इसमें शाहरुख़ खान , सलमान खान , विराट कोहली जैसे सितारों के नाम शामिल है। इस शादी में फ़ोन बिलकुल भी न ला सकते है और इस शादी में सिर्फ 100 लोग ही शामिल होंगे। जिनमे खाश मेहमान की लिस्ट है
Congratulations to my dear friends @SunielVShetty & #ManaShetty for their daughter @theathiyashetty’s marriage to @klrahul. Here’s wishing the young couple a blissful married life. And, Anna, here’s a special shout-out to you on this auspicious occasion.
❤️ Ajay pic.twitter.com/n2po9KfPdo— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 23, 2023
सोशल मीडिया
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की कुछ वीडियो शादी से जुडी वायरल हो रही है। इस वीडियो में केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों डांस कर रहे है। इसके साथ ही उनके कुछ करीबी भी इसमें डांस करते नजर आ रहे है। ये वीडियो केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के संगीत के प्रोग्राम का है।
View this post on Instagram
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की ड्रेस
शादी में लोग आमतौर पर लाल कलर की ड्रेस पहनते है लेकिन अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी शादी में सफ़ेद और सुनहरे रंग की शादी की ड्रेस बनवाई है। और इस ड्रेस को सबयाची ब्रांड ने तैयार किया है। जिसको वो शादी के दिन पहनने वाले है शादी के लिए खंडाला में सुनील शेट्टी का भव्य बंगला सज चूका है। सभी तैयारी पूरी हो चुकी है और मेहमानो के लिए खाश इंतजाम किये गए है। खाने के लिए स्पेशल साउथ स्टाइल में खाना परोसा जायेगा। इसमें मेहमानो के लिए प्लेट की जगह केले के पत्ते पर खाना परोसा जायेगा।
Read More
- श्वेता तिवारी के साथ हुई गंदी हरकत – फूटफूट कर रोई
- MOUNI ROY ने मचाया कोहराम – तस्वीरें देख फैन हुये बेहोश
- शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) तोड़ेगी साउथ की इन फिल्मों के रिकॉर्ड।
- Republic Day 26 January 2023: पहला गणतंत्र दिवस कब और कहां मनाया गया था?
- अभय देओल ने अनुराग कशयप को जहरीला इंसान बताया , जाहिर किया गुस्सा
- मजदूरों की कमी के चलते कॉलेज के छात्रों ने करवाई बुजुर्ग किसान के धान की कटाई