Bihar Breaking News: बिहार में एक और शिक्षक का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है। कहते है की शिक्षक भगवान के समान होता है। लेकिन जब यही शिक्षक हैवान बन जाये तो भगवान भी क्या कर सकता है। लेकिन यहाँ तो मामला हैवान बनने से भी आगे निकल गया।
Bihar Breaking News: बलात्कारी शिक्षक का नया कारनामा
बात है बिहार के पीरपैंती, इशीपुर के बाराहाट थाना क्षेत्र की। यहां साल 2018 में शिक्षक ने एक बालिका के साथ बलात्कार किया। शिक्षक ने घटना को अंजाम तब दिया जब बालिका शौच के लिये घर से निकली थी। शिक्षक ने बालिका का पीछा किया और फिर साथ जबरन यौन सम्बन्ध बनाये।
Bihar Breaking News: केस दर्ज हुआ
मामला कोर्ट में पहुंचा और केस दर्ज किया गया। 2018 से लगातार मामले की सुनवाई चलती रही। लेकिन मुजरिम शिक्षक ठहरा। शिक्षक ने सजा से बचने के लिये एक खेला कर दिया। शिक्षक ने सोचा की ऐसा करने से वो कानून के हाथों से आसानी से बच निकलेगा। लेकिन शिक्षक को क्या मालूम की कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं।
Bihar Breaking News: चिता सजाई और फोटो जज को भेजे
शिक्षक ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी ही मौत की खबर फैला दी। इतना ही नहीं उस मौत के नाटक को पूरा करने के लिये अपनी चिता भी तैयार करवाई और फिर चिता पर लेट गया। फोटो ग्राफी के लिये कैमरामैन को भी बुलाया गया था। फोटो शूट करवाये और फिर फोटो कोर्ट में भेज दिये। जज से कहा मुजरिम अब इस दुनिया में नहीं है। और इस केस को बंद कर दिया जाये।
लेकिन पुलिस को इस बात की भनक लग गई और फिर टीचर को धर दबौचा। अरेस्ट करके कोर्ट में पेश किया और फिर कोर्ट ने उसे सजा सुनाई। मामला बड़ा मजाकिया लगता है लेकिन एक बार उस बालिका के बारे में भी सोचिये जिसकी जिंदगी उस टीचर बर्बाद कर दी। आपकी ऐसे टीचरों के प्रति क्या रे है हमें कमेंट में जरूर लिखना।
Read More
- CNG Rate: गैस सिलेंडर हुआ मंहगा, जानिए कितने में मिल रहा है
- Bank Money: गलती से किसी और के बैंक खाते में गए पैसे ऐसे निकाले
- IIT Gate Admit card : गेट के एडमिट कार्ड जारी , यहाँ से करे चेक
- SSC GD Admit card: एसएससी जीडी परीक्षा हुई कैंसिल, अब इस दिन होगा एग्जाम
- MCD: नगर निगम विभाग में निकली है 2400 पदों के लिए बम्पर भर्ती, यहाँ से करे अप्लाई
- School closed News: सरकार का बड़ा फैसला,सभी स्कूल होंगे बंद इतने दिनों के लिए
- JIO Recharge Plan: जिओ का सबसे सस्ता प्लान, 61 रूपये के प्लान में मिलेंगे कई फायदे
- Free Mobile Phone: सरकार ने किया ऐलान | इन परिवारों को मिलेगा मुफ़्त में मोबाइल फ़ोन
- Bank New Rule : सरकार के द्वारा बैंको के लिए नए नियम जारी। देशभर में नियम लागु