News

क्रिकेटर ईशान किशन की मैदान पर चोरी पकड़ी गई

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ईशान किशन एक अच्छे प्लेयर है लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्लेयर लाथम को स्टंप आउट करते नजर आ रहे है। दरसल हुआ ये की जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे तब लाथम उनके सामने बल्लेबाजी कर रहे थे

Join Our whatsapp Group

Join whatsapp Group

Join Telegram Group

telegram-channel

 

तो उसी समय कुलदीप यादव की ने अपनी फिरकी गेंद से लाथम को चकमा दिया और गेंद पीछे ईशान किशन के पास चली गई और ईशान ने लाथम को स्टंप आउट कर दिया। लेकिन गेंद ईशान किशन के हाथ में आई नहीं और ईशान किशन ने अपने ग्लव्स से विकेट की बेल्स को गिरा दिया और बेल्स के गिरते ही

सभी प्लेयर ने अपील करनी शुरू कर दी और इसमें ईशान किशन ने भी अपील कर दी लेकिन वीडियो में साफ साफ दिख रहा है की ईशान किशन के हाथो में बाल नहीं थी जब वो लाथम को स्टंप कर रहे थे।

लेकिन फिर भी वो अपील कर रहे थे। मैच रेफरी ने उनकी अपील को थर्ड एम्पायर को भेज दिया। न्यूजीलैंड के प्लेयर लाथम को पता था की वो क्रीज के अंदर ही है

लेकिन फिर भी ईशान किशन और भारतीय टीम की जोरदार अपील की वजह से फैसला थर्ड एम्पायर के पास भेज दिया गया। जबकि ईशान किशन को भी पता था की उनका ग्लव्स स्टंप से टकराया है न की बाल।

इसके बाद थर्ड एम्पायर का फैसला लाथम के पक्ष में आया और उनको नॉट आउट दिया गया। थर्ड एम्पायर का फैसला आने के बाद ईशान किशन मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे । क्योकि उनको पहले से पता था की लाथम आउट नहीं है। उन्होंने ये पता होते हुए भी की लाथम क्रीज के अंदर है। फिर भी क्रिकेट स्टंप बेल को निचे गिरा दिय

More

Join Our Telegram GroupnewClick Here
sarkari yojana newClick Here
Official WebsitenewClick Here

👇Read More👇

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button