
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ईशान किशन एक अच्छे प्लेयर है लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्लेयर लाथम को स्टंप आउट करते नजर आ रहे है। दरसल हुआ ये की जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे तब लाथम उनके सामने बल्लेबाजी कर रहे थे
Join Our whatsapp Group
Join Telegram Group
तो उसी समय कुलदीप यादव की ने अपनी फिरकी गेंद से लाथम को चकमा दिया और गेंद पीछे ईशान किशन के पास चली गई और ईशान ने लाथम को स्टंप आउट कर दिया। लेकिन गेंद ईशान किशन के हाथ में आई नहीं और ईशान किशन ने अपने ग्लव्स से विकेट की बेल्स को गिरा दिया और बेल्स के गिरते ही
Chad ishan kishan 😂😂
Hahaha Ishan Kishan having a laugh at Tom Latham… 😂😂 #IndvNZ*Comms: Don’t know what is happening! 🙄 https://t.co/lpUwPO3edh
— 👌👑 (@kingstar1816) January 18, 2023
सभी प्लेयर ने अपील करनी शुरू कर दी और इसमें ईशान किशन ने भी अपील कर दी लेकिन वीडियो में साफ साफ दिख रहा है की ईशान किशन के हाथो में बाल नहीं थी जब वो लाथम को स्टंप कर रहे थे।
लेकिन फिर भी वो अपील कर रहे थे। मैच रेफरी ने उनकी अपील को थर्ड एम्पायर को भेज दिया। न्यूजीलैंड के प्लेयर लाथम को पता था की वो क्रीज के अंदर ही है
लेकिन फिर भी ईशान किशन और भारतीय टीम की जोरदार अपील की वजह से फैसला थर्ड एम्पायर के पास भेज दिया गया। जबकि ईशान किशन को भी पता था की उनका ग्लव्स स्टंप से टकराया है न की बाल।
इसके बाद थर्ड एम्पायर का फैसला लाथम के पक्ष में आया और उनको नॉट आउट दिया गया। थर्ड एम्पायर का फैसला आने के बाद ईशान किशन मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे । क्योकि उनको पहले से पता था की लाथम आउट नहीं है। उन्होंने ये पता होते हुए भी की लाथम क्रीज के अंदर है। फिर भी क्रिकेट स्टंप बेल को निचे गिरा दिय
More
Join Our Telegram Group![]() | Click Here |
sarkari yojana ![]() | Click Here |
Official Website![]() | Click Here |
👇Read More👇
- पीएम किसान योजना की 13वी क़िस्त इस दिन होगी जारी
- Microsoft: 10 हजार लोगो की नौकरी को ख़तरा। इस कंपनी होगी में छटनी
- Shubman Gill का तूफ़ान | हिला डाले कीवी | और लगा डाली डबल सेंचुरी
- यहाँ मिलेगा आपको लाइफ टाइम फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा
- Smart Ration Card : इस तरीके से बनवाये स्मार्ट राशन कार्ड। जानिए पूरा तरीका
- हैदराबाद में भारत-कीवी के बीच महा मुकाबला – लेकिन मैच को लेकर हैदराबाद पुलिस ने जारी की गाइडलाइन
- इंडियन टीम को क्रिकेट अब इस प्लेयर के बिना ही खेलना पड़ेगा