News

CSC Center कैसे खोले। पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी

Csc center -: आज कल हर काम Online होने लगा है। लेकिन लोगो को इसके बारे ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए सरकार ने CSC सीएससी सेंटर की सुविधा शुरू की थी ताकि लोग वहा जाकर सभी काम आसानी से करवा सकते है। आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे की आप Csc center कैसे शुरू कर सकते है। शुरू करने की प्रकिया क्या है। आवेदन कैसे कर सकते है। Csc registration कहा करना है। वेबसाइट कौन सी है। और कॉमन सर्विस सेंटर में कौन कौन सी डिजिटल सर्विस आप ले सकते है

सीएससी सेंटर पर काम क्या होता है और आप इसका लाभ कैसे उठा सकते है।

Center Government ने ये सुविधा आम लोगो की सहूलियत के शुरू की थी। भारत सरकार की बहुत सी Yojnao की जानकारी और उनको पाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ये Csc center खोले है। ताकि गरीब लोगो तक सभी सुविधाएं आसानी से पहुंच सके और वो इसका लाभ उठा सके। आजकल सभी लोग स्मार्टफोन और Computer तो प्रयोग करने लगे है लेकिन उनको ये नहीं पता होता की किसी भी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है। और इसका लाभ कैसे लेना ह। इसलिए ये सेंटर बनाये गए है। आज हम आपको बताएंगे की आप ये सेंटर कैसे खोल सकते है । और आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है। क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसके लिए।

CSC केंद्र में कौन कौन सी सुविधा मिलती है।

  • स्वास्थय सम्बंधित – इसमें आप हॉस्पिटल या किसी भी अन्य जगह की सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है।
  • बीमा सम्बंधित – बीमा पालिसी करवाना हो या कोई और काम बीमा से जुड़ा हुआ आप जनसेवा केंद्र पर करवा सकते है।
  • आधार कार्ड – आप आधार कार्ड बनवा सकते है। इसमें अपनी जानकारी को अपडेट करवा सकते है। अपना पता बदलवा सकते है।
  • पैन कार्ड – जनसेवा केंद्र पर आप पैन कार्ड बंडवा सकते है। खोये कार्ड को निकलवा सकते है डुप्लीकेट। वोटिंग कार्ड बनवा सकते है।
  • राशन कार्ड – कॉमन सर्विस सेंटर पर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है। ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • जन्म प्रमाण पत्र – जन्म मिर्त्यु प्रमाण पत्र आप यहाँ से ऑनलाइन बनवा सकते है। उसके लिए आपको कुछ दस्तावेज देने पड़ते है।
  • डोमोसाइल – अगर आपको नहीं पता की डोमेसाईल कैसे बनती है तो आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बनवा सकते है।
  • कृषि पंजीकरण – कृषि से सम्बंधित लोन हो या कोई योजना हो सरकार की तो आप उसके लिए यहाँ से आवेदन कर सकते है।
  • सरकारी योजना – सभी सरकारी योजनाओ के लिए आप यहाँ से जानकारी भी ले सकते है और आवेदन भी कर सकते है।
  • बैंक से सम्बंधित – बैंक से सम्बंधित जैसी खाता खुलवाना , पैसे भेजना , या कोई और काम आप यहाँ करवा सकते है।
  • इन्शुरन्स – जन सेवा केंद्र में आप बाइक का इन्शुरन्स , गाड़ी का इन्शुरन्स , हेल्थ इन्शुरन्स , होम लोन जैसी सुविधाओं के लिए आवदेन कर सकते है।
  • बिजली बिल – अगर आपको नहीं पता की बिजली बिल कैसे पे करते है तो आप जनसेवा केंद्र से भरवा सकते है।
  • एजुकेशन – गवर्नमेंट सेक्टर की भर्ती हो या किसी भी बोर्ड के ऑनलाइन फॉर्म आप उनको कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भर सकते है।

Csc center में आप क्या क्या काम करवा सकते है। 

कॉमन सर्विस सेंटर पर आप गवर्नमेंट की सभी योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है और उनका लाभ उठा सकते है। कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार की तरफ से दी जाने वाली निशुल्क सेवा है। जिसमे आप बैंकिंग , स्वास्थ्य , शिक्षा, कृषि , डोमोसाइल , ऑनलाइन भर्ती के लिए आवदेन , Ration card , Pan card , Voting card , Online banck account  open , Family id अपडेट जैसी काम करवा सकते है। और भी अन्य योजनाओ का लाभ यहाँ से आप ले सकते है।

CSC  new RegistrationOnline in hindi | csc center kasie khole

आप अगर कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते है। तो आपको कंप्यूटर की नॉलेज और थोड़ा इंटरनेट भी आना चाहिए। ये सर्विस लेने के लिए आप भारत सरकार की वेबसाइट Csc Registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जिसमे आपको आपकी पूर्ण डिटेल्स भरनी है और और फॉर्म सबमिट कर देना है। कुछ डॉक्यूमेंट इसके लिए जरुरी होते है जो आपको रजिस्ट्रेशन के समय उपलब्ध करवाने होंगे जैसी Aadhar card, pan card आदि।

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की प्रक्रिया

Csc center खोलने के लिए आपके पास सबसे पहले एक खुद का रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर और एक ईमेल की जरुरत होती है। इससे आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर अकाउंट बना पाएंगे। इसके बाद की प्रक्रिया स्टेप टू स्टेप निचे दी गई है।

  • कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। जिसके लिए आपको सबसे पहले कॉमन सर्विस सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और नए अकॉउंट के लिए रजिस्टर करना है। जिसमे आपको एक रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर और एक ईमेल की जरुरत होगी। आप रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज पर साइन अप बटन पर क्लिक कर दीजिये। इसमें आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा जिसमे आपको डिटेल्स जो मांगी गई है वो भरनी है । इसके बाद एक वन टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा जो आपके मोबाइल नंबर जो आपने फॉर्म में डाला है उसपर आएगा। और ईमेल पर भी आएगा। जो आपको otp सेक्शन में भर कर वेरीफाई करना है।

OTP Verification

  • Otp वेरिफिकेशन के बाद आपको एक फॉर्म और मिलेगा ऑनलाइन । जिसमे आपको अपनी सभी जानकारिया देनी है। जिसमे आधार कार्ड नंबर , बैंक अकाउंट नंबर , राशन कार्ड डिटेल्स , पैन कार्ड नंबर , जो जो जानकारी आपको भरने के लिए कहा जाता है वो सब भरने के बाद आप को अपनी वर्तमान समय की फोटो और सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी , सिग्नेचर अपलोड करने है । इसके बाद आपको एक बार पुरे फॉर्म को जाँच लेना है की कही कोई जानकारी गलत तो नहीं है या फिर कोई जानकारी अधूरी हो।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद आप उस फॉर्म को सबमिट कर सकते है। सबसे निचे सबमिट का बटन आपको मिल जायेगा। एक बार सबमिट करने के बाद आप उसमे कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते है इसलिए सभी जानकारिया सही है ये जाँच कर ले। इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो गया है इसका मैसेज आपके फ़ोन पर और आपकी ईमेल पर आ जायेगा।

Important -: Qualification for csc center registration जनसेवा केंद्र खोलने के लिए जरुरी योग्यता 

  • जन सेवा केंद्र खोलने की लिए आप उम्र अट्ठारह वर्ष से ऊपर होनी जरुरी है। अगर आपकी उम्र इससे कम है तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • शैक्षिक शिक्षा में आवेदक को कम से कम दसवीं पास होना जरुरी है।
  • जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहता है उसको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी जरुरी है। क्योकि जनसेवा केंद्र में सभी काम ऑनलाइन कंप्यूटर पर ही होते है। अगर आपको जानकारी नहीं है तो आप काम कैसे करेंगे।
  • इसके आलावा आप जहा कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते है। वहां का आपके पास स्थाई पता और लोकल भाषा की जानकारी होनी जरुरी है। ताकि लोगो की जो समस्या होगी उसको आप समझ सके।
  • कॉमन सर्विस सेंटर अप्रूवल के बाद आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन , एक कंप्यूटर या लैपटॉप , प्रिंटर, स्कैनिंग डिवाइस , होनी चाहिए।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो बनवा लीजियेगा क्योकि इसके बिना आपको जन सेवा केंद्र खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी।

जन सेवा केंद्र खोलने में कितना खर्चा आता है।

दोस्तों अगर आपको जन सेवा केंद्र खोलना ही है तो आपको बता देते है की इसमें कितना खर्चा आता है । आपको रजिस्ट्रेशन में कोई खर्चा नहीं आता लेकिन जब आप लोगो को अपनी सेवाएं देंगे तो कैसे देंगे। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर , लैपटॉप, प्रिंटर , इंटरनेट कनेक्शन , स्कैनर , और दुकान , फर्नीचर भी होना चाहिए।

  • जनसेवा केंद्र खोलने के लिए आप के पास कंप्यूटर होना चाहिए जो अच्छी जनरेशन का हो
  • और अच्छा बैकअप हो कंप्यूटर का , हैंग न हो , और तेज काम करे.
  • इसके बाद आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • अच्छी स्पीड हो ताकि आप डॉक्यूमेंट और अन्य काम आसानी से कर सके ।
  • आपके पास प्रिंटर होना चाहिए।
  • क्योकि आप जो काम करेंगे उसका प्रिंट भी निकलना पड़ेगा
  • जो आपको उस आदमी को देना जिसका आपने काम किया है।
  • और भी बहुत कुछ प्रिंट करने के लिए इसकी आपको जरुरत पड़ेगी
  • आपको जनसेवा केंद्र में स्कैनर की जरुरत इसलिए पड़ेगी
  • क्योकि अगर आपको ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे
  • तो उनको स्कैन करके ही अपलोड करेंगे।
  • आजकल प्रिंटर और स्कैनर दोनों एक ही आते है प्रिंटर स्कैनर का काम भी कर देता है।
  • आपके पास फाइल बैकअप के पैन ड्राइव होनी चाहिए
  • ताकि कंप्यूटर का इम्पोर्टेन्ट डाटा उसमे आप स्टोर कर सके।
  • हो सकता है की कंप्यूटर में कुछ प्रॉब्लम आ जाये
  • तो आपका डाटा पैन ड्राइव में सेव रहेगा तो बच जायेगा।
  • डिजिटल कैमरा भी होना चाहिए फोटोज लेने के लिए।
  • आपके पास इन्वर्टर की सुविधा होनी चाहिए ताकि लाइट नहीं आने पर आपका काम रुके नहीं।

जनसेवा केंद्र के आवेदन को कैसे चेक करे

अगर आपने आवेदन कर रखा है और आपको ये पता करना है की आपका आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं या अभी क्या प्रोग्रेस चल रही तो आपको में निचे बता रहा हु की कैसे चेक करना है। आप स्टेप टू स्टेप देख सकते है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले उसी वेबसाइट पर जाना है
  • जहा आपने आवेदन दिया था यानि की कॉमन सर्विस सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको होम पेज पर ट्रैक एप्लीकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • अगर आपको नहीं मिले तो घबराने की जरुरत नहीं है। आपको ऊपर अप्लाई लिखा मिलेगा
  • सबसे ऊपर मेनू सेक्शन में उस पर माउस लेकर जायेंगे तो आपको स्टेटस चेक का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक कर दीजिये
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी जनसेवा केंद्र पंजीकरण नंबर डालना है
  • जो आपको आवेदन के समय मिला होगा। आपके फ़ोन पर मैसेज में भी आया होगा।
  • और जाँच कर ले की आपका नंबर सही है उसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड को भर देना है।
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबाएंगे तो आपके आवेदन की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • इसमें आपको सभी जानकारी दी गई होगी। आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं
  • और नहीं तो क्यों नहीं हुआ। क्या डॉक्यूमेंट आपसे दोबारा मांगे गए है।
  • ये सब जानकारी आपको यही दिख जाएगी और आप उसके हिसाब से आगे का प्लान कर सकते है।

अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप क्या करे।

  • अगर आपके पास आपका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। या डिलीट हो गया है।
  • तो आप अपनी ईमेल से उसे फिर से प्राप्त कर सकते है।

कॉमन सर्विस सेंटर से सम्बंधित मदद चाहिए तो क्या करे।

  • अगर आपको किसी तरह की समस्या आ रही है।
  • तो आप भारत सरकार की टोल फ्री हेल्प लाइन पर संपर्क कर सकते है।
  • इस नंबर पर 1800- 121- 3468 आप संपर्क कर सकते है।
  • ये जन सेवा केंद्र के कॉल सेंटर की तरह ही होता है।
  • हर आदमी जिसको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी है
  • और पढ़ा लिखा है
  • वो आसानी से जन सेवा केंद्र खोल सकता है।

कॉमन सर्विस सेंटर से कमाई कैसे होगी ?

सरकार की तरफ से ये सुविधा निशुल्क होती है लेकिन वहां बैठे व्यक्ति को न तो सरकार सेल्लरी देती है और न कोई और इनकम होती है तो उसकी कमाई कैसे होती है। आप यही सोच रहे होंगे लेकिन आप को बता देते है। जो व्यक्ति csc सेंटर चला रहा होता है। वो इन सभी सुविधा के बदले आपसे कुछ पैसे चार्ज करता है इसी से उसकी कमाई होती है। आप महीने के पंद्रह से बीस हजार रूपये इससे कमा सकते है आराम से महीने के ।

FAQ

Q:

Csc center क्या है?

Ans:

  • कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार द्वारा देश में डिजिटल सेवा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया
  • एक ऑनलाइन सर्विस है.

Q: जनसेवा केंद्र में क्या काम होते हैं?

Ans:

  • जन सेवा केंद्र में सभी प्रकार के कार्य जैसे।
  • ऑनलाइन बीमा योजना 
  • कृषि योजना
  •  बैंकिंग से सम्बंधित कार्य
  • एजुकेशन से सम्बंधित कार्य
  • ये सभी कार्य होते है।

Q: Csc center का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: Common Service Centre

Q: जनसेवा केंद्र योजना क्या है?

Ans:

  • देश में डिजिटिलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देशय से भारत सरकार ने इस सर्विस को लांच किया है।
  • इसमें लोगो को सरकारी दफ्तरों में चक्कर नहीं काटने पड़ते।
  • सभी काम जन सेवा केंद्र में ही हो जाते है।

Q: Csc center केंद्र कैसे खोले?

Ans: इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Q: Csc center में आवेदन के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?

Ans: यह भारत सरकार की निशुल्क सेवा है इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता

Q: सीएससी सेंटर कौन खोल सकता है ?

Ans: दसवीं पास और अठारह वर्ष से अधिक आयु का कोई भी वयक्ति

Q: Csc center सेंटर खोलने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

Ans: दसवीं पास और कंप्यूटर का ज्ञान

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button