Business

EPFO : अब फ़ोन से पता करे अपना UAN नंबर, खुद से भरे पीएफ फॉर्म

जो लोग कंपनी क्षेत्र में काम करते है उनका पीएफ कटता भी है या नहीं इसके बारे में लोगो को confusion रहता है। कही ठेकेदार आपके पीएफ के पैसे डकार तो नहीं जायेगा तो इसके लिए हम एक सलूशन बताने वाले है। जिसकी मदद से आप अपना पीएफ नंबर भी जान पाएंगे और अपने पीएफ खाते में कब कब और कितनी राशि जमा हुई है इसकी भी पूरी जानकारी ले पाएंगे

EPFO UAN Update  – प्रोविडेंट फंड चेक करने के कई तरीके है ऑनलाइन भी आप चेक कर सकते है और ऑफलाइन फ़ोन नंबर के आधार पर भी आप चेक कर सकते है। दोनों ही तरीको के बारे में आज हम इस आर्टिकल के बारे में आपको बताने वाले है। प्रोविडेंट फंड में आपकी मेहनत का पैसा जमा होता है। तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी भी जरुरी है की आपका कितना पैसा आपके प्रोविडेंट फंड में जमा किया जा रहा है। और कब कब जमा किया गया है। इसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप वाइज दी जाएगी।

ईपीएफ नंबर कैसे पता करे

अगर आप किसी कंपनी में कांटेक्ट के आधार पर काम करते है तो आपको पीएफ नंबर जिसको हम UAN नंबर भी कहते है। ठेकेदार के द्वारा नहीं दिया जाता है या फिर काफी चक्कर काटने के बाद आपको मिलता है। तो आपको अब चक्कर काटने की जरुरत नहीं है आप खुद के फ़ोन से ही अपना UAN नंबर पता कर सकते है। और एक्टिव भी कर सकते है। इसकी पूरी प्रोसेस निचे दी गई है

  • अपना UAN नंबर पता करने के लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर आपको जाना है।
  • होम पेज पर आपको सर्विस का ऑप्शन मिलता है। सर्विस के ऑप्शन में दो emplyee और एम्प्लायर के दो ऑप्शन होते है इसमें आपको एम्प्लोयी के ऑप्शन पर जाना है।
  • एम्प्लोयी के ऑप्शन पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
  • इस पेज में आपको सबसे निचे इम्पोर्टेन्ट लिंक का ऑप्शन मिलता है।
  • इसमें आपको KNOW YOUR UAN का ऑप्शन मिलता है। इस पर आपको जाना होगा
  • इस ऑप्शन पर जाने के बाद आपके सामने के पेज ऑप्शन होगा इसमें आपको अपने आधार कार्ड से लिंक जो फ़ोन नंबर है वो देना है
  • इसके बाद आपको कैप्चा वेरिफिकेशन करना है और जेनेरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप जेनेरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन नंबर पर ओटीपी आ जाता है वो आपको इसमें डालना है और वेरीफाई करना है
  • वेरीफाई करते है तो आपके फ़ोन पर आपका UAN नंबर आ जाता है मैसेज के जरिये और आपको वेबसाइट पर भी आपका UAN नंबर दिखाई देता है इसको कॉपी कर लेना है।
  • UAN नंबर मिलने के बाद भी आप अपना पीएफ बैलेंस नहीं देख सकते क्योकि इसको एक्टिव करना होता है इसकी पूरी प्रोसेस निचे दी गई है

Important Links for EPFO

अपना UAN नंबर पता करने के लिए यहाँ क्लिक करे Active your UAN Number Download EPFO Passbook FORGET UAN PASSWORD Check EPFO Claim status EPFO Balance check
नयी अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप पर फॉलो करे
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

UAN को एक्टिव कैसे करे

  • आपको फ़ोन पर UAN नंबर मिल चूका है तो अब इसको आपको एक्टिव करना होता है। इसके लिए आपको होम पेज पर सर्विस के ऑप्शन में एम्प्लोयी के ऑप्शन पर जाना है
  • इसके बाद निचे आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक का ऑप्शन मिलता है इसमें आपको एक्टिव UAN का ऑप्शन मिलता है इस पर जाना है।
  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको आपका UAN नंबर देना है। फिर आपको आधार कार्ड नंबर , जन्म तिथि , फ़ोन नंबर आदि की जानकारी देनी है और कैप्चा को भरना है
  • इसके बाद GET AUTHORIZATION PIN पर क्लिक करना है।
  • एक पिन आपके फ़ोन पर आता है इसको आपका यहाँ पर दर्ज करके UAN NUMBER को एक्टिव कर देना है

EPFO मेंबर पासबुक कैसे चेक करना होता है

  • आपका UAN नंबर एक्टिव हो चूका है तो अब आपको अपनी पासबुक देखनी है इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर आना है
  • इसमें आपको सर्विस के ऑप्शन पर एम्प्लोयी का ऑप्शन मिलता है।
  • इस एम्प्लोयी के ऑप्शन में आपको निचे सर्विस का ऑप्शन मिलता है।
  • सर्विस ऑप्शन में आपको MEMBER पासबुक के ऑप्शन पर जाना है
  • आपके सामने के पेज ओपन होगा इसमें आपको लॉगिन करना है अपने UAN नंबर और पासवर्ड से।
  • अगर आपको पासवर्ड के बारे में नहीं पता है तो आप फॉरगेट पासवर्ड से अपने नए पासवर्ड बना सकते है लेकिन एक बात आपको और बता दे की अगर आप फॉरगेट पासवर्ड करके नया पासवर्ड बनाते है तो चार घंटे तक आप पासबुक डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके पास अकाउंट की पूरी जानकारी आ जाती है जिसमे कब और कितना पीएफ आपका जमा हुआ है इसकी पूरी जानकारी मिल जाती है।
  • इसको आप डाउनलोड बीच कर सकते है।

EPFO CLAIM STATUS Check

अगर आपने अपने खाते में पीएफ पैसा निकालने के लिए फॉर्म भर रखा है तो आप इसका क्लेम स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए निचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिसके माध्यम से आप क्लेम स्टेटस की जाँच कर सकते है।

पीएफ खाते की बैलेंस की जाँच कैसे करे

आप खुद अपने पीएफ खाते में बैलेंस की जाँच कई प्रकार से कर सकते है। इसके ऑफलाइन और ऑनलाइन मेथड है। आपको सभी मेथड की जानकारी इस पोस्ट में दी जाने वाली है। तो पहले देखते है ऑफलाइन मेथड को।

फ़ोन से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका

  • मिस्ड कॉल – अगर आप फ़ोन के जरिये अपने खाते का बैलेंस देखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन से 011-22901406 नंबर पर मिस कॉल करना है , लेकिन एक बात का ध्यान रहे की आपको उसी नंबर से कॉल करना है जिस नंबर से आपका आधार कार्ड जुड़ा है या फिर आपका पीएफ अकाउंट जुड़ा है। इसके बाद आपको मैसेज के जरिये आपके खाते की जानकारी मिल जाती है।
  • SMS के जरिये ईपीएफ खाते की जानकारी – मिस कॉल के आलावा आप फ़ोन से मैसेज भेज कर भी अपने खाते के बैलेंस की जानकारी ले सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होता है। इसके बाद आपके खाते के बैलेंस की पूरी जानकारी आ जाती है।
  • इसमें आपने देखा होगा की EPFOHO UAN ENG लिखा हुआ है। ENG जो है वो भाषा के लिए आप जिस भाषा में जानकारी चाहते है उसके लिए आप ENG की जगह उस भाषा का कोड लिख सकते है। जैसे की आप हिंदी के लिए HIN लिख सकते है। तमिल के लिए TAM लिख सकते है। जिस भाषा में आप मैसेज चाहते है उसके आगे के तीन कैपिटल अक्षर इसमें आपको जोड़ने होते है।

ऑनलाइन मेथड से EPFO BALANCE CHECK

  • इसके लिए आपको प्रोविडेंट फंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
  • इसमें आपको सर्विस के ऑप्शन में एम्प्लोयी के ऑप्शन में जाना है
  • इसमें आपको सर्विस के ऑप्शन में पास बुक का सेक्शन होता है। इसमें आप लॉगिन करके खाते की जानकारी ले सकते है। पासबुक की पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर दी है।।

Check EPFO balance by Missed call

अन्य खबरे पढ़े

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button