News

Farmer leader Rahmat Ali Qadri – किसान नेता रहमत अली कादरी नहीं रहे

Farmer leader Rahmat Ali Qadri : किसानो के नेता रहमत अली कादरी का आज सुबह निधन हो गया है। रहमत अली कादरी आल इंडिया किसान और मजदूर यूनियन के कांटी प्रखंड सचिव थे। उनका आज सुबह इंतकाल हो गया है।

Farmer leader Rahmat Ali Qadri
Farmer leader Rahmat Ali Qadri

SUCI के के प्रमुख सचिव ने इसको जनवादी आंदोलन के लिये एक बहुत बड़ी छति बताते हुए कहा की रहमत अली कादरी के इस तरफ से हमें छोड़कर जाने के बाद आंदोलन को बहुत भरी छति होगी।

रहमत अली कादरी पुरे कांटी में आपसी सद्भावना के जीते जागते प्रतीक थे। आज सुबह उनका देहांत हो गया है। रहमत अली कादरी के जनाजे में जिला सचिव अर्जुन कुमार के साथ बहुत से लोग शामिल हुए।

Farmer leader Rahmat Ali Qadri No More.

Read More

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button