सरकार समय समय पर लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए योजनाए लाती रहती है। इस बार सरकार के द्वारा चलाई जा रही इन तीन योजना के ब्याज दर में सरकार ने काफी इजाफा किया है। साथ ही जिन लोगो ने इन तीनो योजनाओ में पैसा लगाया था उन लोगो का पैसा डबल होने वाला है। इन योजनाओ में इंडियन पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट , नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम शामिल है।
अगर आप भी इस प्रकार की किसी सरकारी स्कीम में पैसे इन्वेस्ट किये है तो आप मिलने वाला है डबल मुनाफा। और ये सभी नियम एक जनवरी से लागु हो जायेंगे। एक जनवरी से आपके किये निवेश पर आपको डबल ब्याज दर के हिसाब से पैसे मिलेंगे।
किन योजनाओ पर ब्याज दर बढ़ी है
गवर्नमेंट ने पोस्ट ऑफिस के ऐसे फिक्स्ड डिपाजिट और स्कीम पर ब्याजदर को बढ़े है जिन पर इनकम टेक्स का फायदा आपको नहीं मिलता है। सुकन्या समृदि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड की ब्याजदर वही रहेगा। इनमे किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है सरकार के द्वारा NSC , SCS , और KVP स्कीम पर ब्याज दर को बढ़ाया गया है इनमे आपको ब्याज दर बढ़कर मिलेगी
किन योजनाओ में कितना ब्याज मिलता है
- NSC – इस स्कीम में आपको 6.8 प्रतिशत ब्याज मिलता था लेकिन अब एक जनवरी से बढ़ कर ये सात प्रतिसत हो जायेगा
- सीनियर सिटिज़न सेविंग – इस योजना में आपको पहले 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता था लेकिन एक जनवरी के बाद आपको इसमें आठ प्रतिसत के हिसाब से ब्याज मिलेगा
- पोस्ट ऑफिस फिक्स डिपोसिट – पोस्ट ऑफिस में एक साल की फिक्स डिपाजिट पर एक साल के लिए 6.6 प्रतिशत, 2 साल के लिए 6.8 प्रतिशत, तीन साल के लिए 6.9 प्रतिशत और पांच साल के लिए सात प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- KVP – इस स्कीम में भी आपको ब्याज दर बढ़कर मिलने वाली है इसमें आपको जनवरी के महीने से 7.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा