Haryana Family ID Download Online – हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें, Haryana PPP Download
Haryana Family ID Download Online – हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें, Haryana PPP Download – हरियाणा सरकार के द्वारा जारी इस योजना के अंतर्गत अब लगभग सभी परिवार जुड़ चुके हैं। सभी लोग अपना Family ID बनवा चुके है। और जो लोग अभी कबि है और अपना Haryana Parivar Pahchan Patra नहीं बनवा पायें है तो उनको भी अब जल्द से जल्द अपना Haryana Family ID बनवा लेना चाहिए। चलिए अब बात करते है की अगर आपने अपना Haryana Family ID बनवा लिया है तो उसको ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें।
फ़िलहाल हरियाणा सरकार ने Haryana Family ID Download Online की प्रकिर्या को इतना आसान बना दिया है की आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से अपना Haryana Family ID Download कर सकते हो। आपको इस पोस्ट में हम बताएँगे की किन किन तरीको से आपने अपना Haryana Family ID Download कर सकते हो। इसके अलावा बात करेंगे की अगर आपने अभी तक अपना Haryana Parivar Pahchan Patra नहीं बनवाया है तो कैसे आप Haryana Parivar Pahchan Patra के लिए आवेदन कर सकते हो।
Haryana Parivar Pahchan Patra क्या है – What is Haryana Parivar Pahchan Patra
Haryana Family ID Download Online – परिवार पहचान पत्र यानि की Haryana Family ID का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों का विस्तृत डेटा एकत्रित करना है जो भरोसेमंद हो और सभी प्रमाणों के साथ लिया गया हो। एक तरह से हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों का एक विस्तृत डिजिटल देता तैयार किया है।
Join Telegram Group Join WhatsApp Group
और अधिक पढ़े -: फैमिली आईडी कैसे डाउनलोड करें 2023 Family Id Download Haryana
Haryana Parivar Pahchan Patra के अंतर्गत हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों को जो Haryana Family ID के लिए आवेदन करते हैं, उनको एक 8 अंकों का Family ID दिया जाता है। अस देता को परिवार और उसके सदस्यों के आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है ताकि देता में ली गई जानकारी विश्वसनीय हो सके।
Haryana Family ID Download Online – हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें, Haryana PPP Download
आगे चलकर Haryana Parivar Pahchan Patra से हरियाणा सरकार के अंतर्गत चलने वाली सभी योजनाओ को जोड़ा जायेगा और सभी स्कीमों को भी इससे जोड़ा जायेगा। आपको बता दें की हरियाणा में फ़िलहाल राशन कार्ड को इस परिवार पहचान पत्र (Family ID Card) से जोड़ दिया गया है जिसके चलते हजारों परिवारों के BPL Ration Card से नाम काट दिए गए हैं। क्योंकि उन लोगों की सालाना आया परिवार पहचान पत्र के अनुसार गरीबी रेखा से ऊपर पायी गई है। इसके अलावा आगे चलकर सभी सरकारी योजनाओ (government schemes) और उनसे मिलने वाले सभी लाभों को Haryana Parivar Pahchan Patra से जोड़ा जायेगा।
कैसे बनता है Haryana Parivar Pahchan Patra, Family ID Kaise Banwaye
हरियाणा सर्कार के द्वारा चलाई गई इस मुहीम में अब तक लगभग सभी परिवारों को जोड़ा जा चूका है लेकिन अगर आपने अभी तक अपना Haryana Parivar Pahchan Patra नहीं बनवाया है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप निचे बताई गई प्रकिर्या के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हो।
परिवार पहचान पत्र में नामांकन कैसे करें? – How to enroll in Parivar Pahchan Patra?
Haryana Family ID Download Online – फ़िलहाल PPP ID बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी Common Service Centre, Antyodaya Saral Centers और PPP Operators के पास जाना है। वहां आपको PPP ID बनवाने के लिए आवेदन करवाना होगा। आपको बता दें की हरियाणा सरकार की तरफ से अपना PPP ID बनवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता। Common Service Center, Antyodaya Saral Centers और PPP Operators आपसे सरकार के द्वारा तय की गई फीस ही ले सकते है।
परिवार पहचान पत्र में कितनी बार सुधर करवा सकते है। How many times can correction be made in the family ID card?
दोस्तों अगर आपका Haryana Parivar Pahchan Patra यानि की Haryana PPP बन चूका है और उसमे कोई गलती हो गई है जिसको आप सुधार करवाना चाहते है तो आपको बता दें की आप केवल एक बार ही इसमें सुधार करवा सकते हो। फ़िलहाल सरकार की तरफ के केवल एक परिवार को केवल एक बार सुधार करने की अनुमति दी हुई है। हालाँकि आगे चलकर इसमें सुधर की प्रकिर्या का दायरा बढ़ाया जायेगा।
सभी प्रकार की सरकारी योजना की जानकारी के लिए यहाँ जाये |
Click Here |
बॉलीवुड की खबरों के लिए यहाँ जाये |
Click Here |
सरकारी नौकरी की जानकरी के लिए यहाँ जाये |
Click Here |
राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जाये |
Click Here |
फ़ोन और अन्य जानकारी के लिए यहाँ जाये |
Click Here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें |
Click Here |
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें |
Click Here |
दोस्तों ये सुधार आप अपने नजदीकी नजदीकी Common Service Centre, Antyodaya Saral Centers और PPP Operators के पास जाकर ही करवा सकते हो। इसके लिए आपको आवेदान फार्म भरकर और उस पर अपने हस्ताक्षर करके देना होगा। उसके बाद एक बार वो आवेदन Haryana Parivar Pahchan Patra की वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद आप उसमे सुधार नहीं करवा सकते। इसलिए अगर आपके Haryana Parivar Pahchan Patra में कोई त्रुटि है तो उसको पहले जांच कर ले और उसके बाद उसमे सुधार करवाने जायें।
परिवार पहचान पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें – download Parivar Pahchan Patra online
दोस्तों आपका अगर Parivar Pahchan Patra बन गया है और आप इसको डाउनलोड करना चाहते हो तो आप निचे बताई गयी विधि से ऐसे बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो भी और अगर आपके पास लैपटॉप है तो भी अपने Parivar Pahchan Patra को डाउनलोड करने का तरीका एक ही है।
- दोस्तों अपना Parivar Pahchan Patra Download करने के लिए आपको सबसे पहले Haryana PPP Download की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक हमने निचे दिया है।
- इसके बाद आपको Citizen Corner पर क्लिक करना है। जहां आपसे पुछा जायेगा की आपको अपना Family ID याद है या नहीं। यहां हाँ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना Family ID दर्ज करके Search Option पर क्लिक करें।
- इसके बाद OPT वेरिफिकेशन को पूरा करने के बाद आपके सामने आपका परिवार पहचान पत्र खुल जायेगा।
- इसके बाद आपको निचे Print का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है और अपना Parivar Pahchan Patra Download कर लेना है।
- इसके बाद Family ID Download करके इसका[प्रिंट निकल लेना है ताकि बार बार आपको ऐसे डाउनलोड ना करना पड़े।
दोस्तों अगर आपने अपना परिवार पहचान पत्र बनवा रखा है और आप अपनी फॅमिली आईडी को भूल गए है तो भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। ऊपर बताई गई प्रकिर्या में जहां आपने अपना फॅमिली आईडी याद है या नही वाले ऑप्शन में नहीं पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Aadhar Card OTP को वेरीफाई करके आगे समान प्रोसेस फॉलो करना है।
FAQ – फॅमिली आईडी कैसे डाउनलोड करें से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।
प्रशन्न: How can I get my family ID in Haryana?
उत्तर: आप अपना family ID हरयाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/FamilyDirect पर जाकर प्राप्त कर सकते हो।
प्रशन्न: How do I verify my family ID income?
उत्तर: आप अपने फॅमिली आईडी में अपनी इनकम दर्ज कर सकते है लेकिन आपके एरिया की अथॉरिटी द्वारा उसकी जाँच की जायेगी और उसके बाद ही उसे मान्य माना जायेगा।
प्रशन्न: How can I get BPL family ID in Haryana?
उत्तर: इसको लेने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज देने होंगे जिनकी जानकारी निचे दी गई है।
- परिवार का फोटो
- परिवार का पहचान पत्र
- जाती प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- BPL application form जो की सरपंच या नम्बरदार द्वारा सत्यापित होना चाहिए।
- फार्म आपको Ration Depot से आसानी से मिल जायेगा।
- आपका पुराना राशन कार्ड
प्रशन्न: What is the use of family ID in Haryana?
उत्तर: सभी परिवारों का डाटा एकत्रित करके डिजिटल तरीके से सरकार के पास मौजूद है। अब सरकार एक एक करके आपकी family ID को सभी योजनाओ के साथ जोड़ने जा रही है। आगे चलकर राशनकार्ड, बुढ़ापा पेंशन, सरकारी अनुदान योजनाये आदि सभी को family ID से जड़ दिया जायेगा।
प्रशन्न: How to create a Family ID?
उत्तर: Family ID बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी Common Service Centre, Antyodaya Saral Centres और PPP Operators के पास जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा।
प्रशन्न: Which family comes under BPL?
उत्तर: जिन परिवारों की वार्षिक आय 180000 रूपए से काम है उन परिवारों को हरियाणा में BPL Family की श्रेणी में रखा जाता है।
प्रशन्न: What is BPL family income?
उत्तर: BPL Family की सालाना आय 180000 रूपए से कम होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा इनकम है तो परिवार को BPL Family की श्रेणी में नहीं माना जाता।
प्रशन्न: What is the benefit of BPL card in Haryana?
उत्तर: BPL Family को हर महीने 25 Kg राशन दिया जाता है। इसके अलावा BPL Family को चीनी, साबुन और खाना पकने का तेल भी सरकार की तरफ से दिया जाता है।
प्रशन्न: What are the fees for family ID in Haryana?
उत्तर: Haryana Family ID बनवाने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी फीस नहीं ली जाती। Haryana Family ID बिलकुल निशुल्क है। हां Common Service Centre, Antyodaya Saral Centres और PPP Operators आपसे सरकार द्वारा तय की गई फीस आपसे ले सकते है। लेकिन वो Common Service Centre, Antyodaya Saral Centres और PPP Operators के खर्चे के लिए होती है। सरकार कुछ भी नहीं लेती।