News

हरियाणा के महेंद्रगढ़ की घटना – PWD विभाग के बूस्टिंग स्टेशन में बड़ी चोरी – पुलिस ने मामला किया दर्ज

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में PWD विभाग के बूस्टिंग स्टेशन नंबर 6 पर हुई इस चोरों ने बूस्टिंग स्टेशन पर रखे केबल और पाइप पर हाथ साथकर दिया। चोरों ने रात इस चोरी अंजाम दिया है। कर्मचारी राहुल जब वह सुबह ड्यूटी पर आया तो उसने देखा की बूस्टिंग स्टेशन का ताला टुटा हुआ था से केबल और पाइप गायब थे।

Haryana News: खबर हरियाणा के महेंद्रगढ़ की है जहां चोरो का हौसला इतना बुलंद हो गया है की अब उन्होंने बूस्टिंग स्टेशन को भी नहीं छोड़ा। चोरों ने बड़ी सफाई के साथ बूस्टिंग स्टेशन में रखे सामान पर अपना हाथ साफ़ कर दिया। बूस्टिंग स्टेशन पर कार्य करने वाले राहुल की शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

नयी अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप पर फॉलो करे
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में PWD विभाग के बूस्टिंग स्टेशन नंबर 6 पर हुई इस चोरों ने बूस्टिंग स्टेशन पर रखे केबल और पाइप पर हाथ साथकर दिया। चोरों ने रात इस चोरी अंजाम दिया है। कर्मचारी राहुल जब वह सुबह ड्यूटी पर आया तो उसने देखा की बूस्टिंग स्टेशन का ताला टुटा हुआ था से केबल और पाइप गायब थे।

राहुल ने इसकी खबर अपने सीनियर अधिकारीयों को दी। उसने बताया की बूस्टिंग स्टेशन में रखा 20 फुट पाइप और 200 फुट केबल चोरों के चोरी कर ली। इसके बाद अधिकारी और PWD के एक्सईएन ने तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके इसकी छानबीन शुरू कर दी है।

अन्य खबरे पढ़े

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button