
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) का ट्रेलर रविवार दिनांक 22 जनवरी को रिलीज हो चुका है। फिल्म Selfiee का ट्रेलर देखने के बाद फैंस को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी काफी पसंद आई है।

इस बिच एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार,इमरान हाशमी,डायना पेंटी,नुसरत भरूचा समेत सभी स्टार कास्ट मोजुद रहे। इसी बीच अक्षय कुमार से पुछा गया की उन्होंने फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) के लिए कितने रूपए चार्ज किए हैं।
जब एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से पुछा कि मे अपने आर्टिकल में आपकी फिस 50-100Cr बताता हूं तो आपको केसा लगता है। तो इसमें अक्षय कुमार ने काफि मजेदार जवाब दिया, आइए जानते हैं।
अक्षय ने कहा कि मुझे बहुत बड़ीया लगता है जब लोग उनके बारे में ऐसा लिखते हैं।
मल्टीस्टार को लेकर इमरान हाशमी और अक्षय कुमार का जवाब
ट्रेलर लॉन्च के बाद इमरान हाशमी ने बताया कि, पता नहीं आखिर क्यों बोलीवुड मल्टीस्टार वाली फिल्म नहीं बनाता है, जबकि मल्टीस्टार वाली फिल्म ब्लोगबस्टर साबीत हुई है।
उन्होंने कहा कि एसी फिल्मे बननी चाहिए क्योंकि हम पिछले दो तीन सालो का ट्रेंड देखे तो एसी ही फिल्मे सफल रहती है। “मेरे लिए कन्टेंट कोई मायने नहीं रखता है, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में सोलो हीरो हैं, टु हिरो है, थ्री हिरो है, में नहीं जानता कि आखिर मल्टीस्टार वाली फिल्म क्यों नहीं बन रही है।”
इस फिल्म में पहली बार इमरान हाशमी और अक्षय कुमार दोनों एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे इनके साथ ही इस फिल्म में डायना पेंटी,नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी।
Read More:
- आज हो रही है अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी, यहाँ देखे शादी का वीडियो
- IND vs NZ 3rd ODI: आज भारत करेगा न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ | देखिये प्लेइंग इलेवन में कौन कौन रहेगा
- S. S. Rajamouli: ने कहा कि उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) बोलीवुड से जुड़ी हुई नहीं है।
- Pathan Movie: शाहरुख खान की फिल्म पठान के ट्रेलर ने दिखाई गजब की देशभक्ति, विरोधीयों के मुंह हुए बंद
- Top 5 Big Upcoming South Indian Movies 2023