Business

UPI Payment : अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकते है पैसे , ऐसे करे ऑफलाइन पेमेंट फ़ोन से

 

UPI Payment – अभी के टाइम में पुरे देश में सरकार के द्वारा डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। और डिजिटल पेमेंट आप फ़ोन से गूगल पे , फ़ोन पे और अन्य बैंको की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से कर सकते है।

इसके माध्यम से आप पुरे देश में कही पर भी पैसा आसानी से भेज सकते है। डिजिटल पेमेंट मेथड आने से लोगो को बैंक के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होती है लेकिन पहले के टाइम में घंटो बैंक की लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। लेकिन अब तो सब आपके हाथ में है कही पर भी सेकड़ के हिसाब से पैसे भेज सकते है।

यूपीआई (UPI Payment without internet) के क्या फायदे है

आज के टाइम में स्मार्टफोन का जमाना है। और इसके बहुत सारे फायदे है। पहले के टाइम में अगर किसी को पैसा भेजना होता था तो बैंको के चक्कर काटने पड़ते थे टाइम ख़राब होता था वो अलग।

लेकिन यूपीआई के आने के बाद लोग चंद सेकंड में कही पर भी पैसा भेज सकते है। और इसका इस्तेमाल करना भी आसान है। और दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आप कही कॅश ले कर जा रहे है

Important Link

सभी प्रकार की सरकारी योजना की जानकारी के लिएयहाँ जायेHOME PAGE Click Here
वेबसाइट के होमपेज पर जायेHOME PAGE Click Here
सरकारी नौकरी की जानकरी के लिए यहाँ जायेHOME PAGE Click Here
राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जायेHOME PAGE Click Here
फ़ोन और अन्य जानकारी के लिए यहाँ जायेHOME PAGE Click Here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करेंHOME PAGE Click Here
 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करेंHOME PAGE Click Here

 

तो कोई भी दुर्घटना होने का डर रहता है और चोरी डकैती जैसे मामले सामने आते थे। लेकिन मोबाइल फ़ोन बैंकिंग में आपका पैसा सुरक्षित है। इसमें आपके आलावा को भी दूसरा आपका पैसा नहीं निकल सकता। और इसके और भी बहुत से फायदे है।

इसमें आप पैसे भेजने के साथ पैसे मंगवा भी सकते है। आज के टाइम में लोग यूपीआई की उपयोग अपनी सुविधा अनुसार बहुत जगह कर रहे है। जैसे की गेमिंग में , सोशल मीडिया पर अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए आज कल लोग गूगल पे , फ़ोन पे पेटीएम का उपयोग करते है।

यूपीआई (UPI Payment) के नुकसान क्या है

यूपीआई के बहुत से फायदे भी है तो कुछ नुकसान भी है। जैसे की आपको कही तुरंत पैसे भेजने है लेकिन आपका फ़ोन इंटरनेट से नहीं जुड़ा है तो आप पैसे नहीं भेज सकते है या फिर आपके फ़ोन का रिचार्ज खत्म हो गया है तो भी आप पैसे नहीं भेज सकते है।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको इस समस्या का समाधान भी बताने वाले है। की आप बिना इंटरनेट के भी पैसे कैसे भेज सकते है। इसके लिए आपको क्या करना है। क्योकि कई बार ऐसी कंडीशन बन जाती है। की आपको कही अर्जेंट में पैसे भेजने है और आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा होता है। ऐसे में आप (UPI Payment Process Without Internet) यूपीआई से पैसे नहीं भेज पाते है

बिना इंटरनेट के यूपीआई से पैसे कैसे भेजे (How To Make UPI Payment Without Internet In Any Mobile Hindi)

अब के टाइम में आप बिना इंटरनेट के भी फ़ोन से पैसे भेज सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे तभी आप अपने फ़ोन से बिना इंटरनेट (offline upi payment jio) के पैसे भेज सकते है।

  • अगर आपके फ़ोन का रिचार्ज खत्म हो चूका है या फिर नेटवर्क नहीं है तो आपको अपने फ़ोन में (offline upi payment number)  *99# डायल करना है। लेकिन एक बात का ध्यान रखे की आपको ये कोड उसी नंबर से डायल करना होगा जिससे आपका बैंक अकाउंट जुड़ा है
  • जब आप ये offline upi कोड डायल करते है तो आपके पास कुछ ऑप्शन आएंगे जैसे की 1 .Send Money 2 . Request Money 3 .Check Balance 4 .My Profile इसमें आपको सेंड मनी का ऑप्शन चुनना है। जिसके लिए आपको एक प्रेस करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन और ओपन होंगे जिसमे फ़ोन नंबर , यूपीआई आईडी , बेनेफिशरी , IFSC अकाउंट। अगर आपको किसी फ़ोन नंबर पर पैसा भेजना है तो आपको एक प्रेस करना है। यदि आपको किसी बैंक अकाउंट नंबर पर पैसा भेजना है तो आपको तीन प्रेस करना है। यदि आपके पास यूपीआई आईडी है तो दो प्रेस करना है
  • आपने जो ऑप्शन सेलेक्ट किया है उसके हिसाब से आपको अगले ऑप्शन में जानकारी देनी है। और सेंड करना है।।
  • इसके बाद आपको पैसे कितने भेजने है ये इसमें भरना है सेंड पर क्लिक करने पर आपको अमाउंट का ऑप्शन मिलता है इसमें पैसे भरने है।
  • आपको अपनी यूपीआई आईडी का जो पासवर्ड है यानि की पिन वो इसमें डालना है। यूपीआई पिन डालने के बाद आपका पैसा उस व्यक्ति के पास चला जाता है और आपके नंबर पर मैसेज भी आ जाता है।
सभी प्रकार की सरकारी योजना की जानकारी के लिएयहाँ जायेHOME PAGE Click Here
वेबसाइट के होमपेज पर जायेHOME PAGE Click Here
सरकारी नौकरी की जानकरी के लिए यहाँ जायेHOME PAGE Click Here
राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जायेHOME PAGE Click Here
फ़ोन और अन्य जानकारी के लिए यहाँ जायेHOME PAGE Click Here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करेंHOME PAGE Click Here
 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करेंHOME PAGE Click Here

 

और अधिक पढ़े -:

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button