News

India vs Australia test : कुछ देर में शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और इंडिया का मैच, इंडिया में इन खिलड़ियों को मिली टीम में जगह

 

India vs Australia test इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज सुबह 9 बजे से नागपुर में होने वाला है। इस के लिए कुछ ही देर में टॉस होने जा रहा है इस सीरीज के पहले मैच में कौन कौन से खिलाडी बाहर है और कौन मैदान पर है इसके बारे में जान लेते है।

इंडियन टीम के लिए सिलेक्शन की जिम्मेदारी पूर्व इंडिया क्रिकेटर संजय मांजरेकर , वासिम जाफर , और सुनील जोशी जो की पूर्व में बीसीसीआई के सिलेक्शन बोर्ड में रह चुके है शामिल है। टीम इंडिया में इस बार पहले टेस्ट मैच में सूर्य कुमार और ईशान किशन को बाहर बैठाया गया है। हो सकता है अगले टेस्ट मैच में इनको टीम में मौका दिया जा सकता है लेकिन फ़िलहाल पहले टेस्ट मैच में इन दोनों प्लेयर को नहीं चुना गया है।

इंडियन टेस्ट टीम

जो प्लेयर आज के टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन टीम में खेल रहे है उनमे शुभम गिल , रोहित शर्मा केएल राहुल , आर अश्विन , रविंद्र जडेजा , कुलदीप यादव , मोहमद शम्मी , मोहमद सिराज , केएएस भारत , विराट कोहली शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया टीम

पेट कमिंस , एस्टन एगर, स्कॉट बोलेण्ड , अलेक्स कैर्री , कैमरून ग्रीन , हैंड्सकॉम्ब , जोश हाजेलवुड, उष्मान ख्वाजा , ट्राविस हेड , मानर्स लाबुशेन, नाथन लियोन , लांस मारिस , मैथ्यू रैनशा, स्टीव सिमथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेप्सन , डेविड वार्नर

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम मैच डिटेल्स

  •  पहला टेस्ट मैच – 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
  •  दूसरा टेस्ट मैच – 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
  •  तीसरा टेस्ट मैच – 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
  •  चौथा टेस्ट मैच – 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
  •  पहला वनडे मैच – 17 मार्च (मुंबई)
  • दूसरा वनडे मैच – 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
  •  तीसरा वनडे मैच – 22 मार्च (चेन्नई)

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button