News

IRCTC : आज 313 ट्रेन हुई कैंसिल, अगर आप भी इन ट्रेन में जाने वाले है तो चेक करे लिस्ट

IRCTC Status Update – भारतीय रेलवे की तरफ से आज शनिवार को 313 रेल गाड़ियों की यात्रा को रद्द कर दिया गया है। मैंटीनैंस कार्यो के कारण इन गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने इसके बारे में अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर सुचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है की आंशिक रूप से 66 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों की लिस्ट निचे दी गई है

जो ट्रेने रद्द हुई है उनकी IRCTC लिस्ट

01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 04304 , 04305 , 04306 , 04319 , 04320 , 04335 ,01607 , 01608 , 04336 , 04338 , 04379 , 04380 , 04403 , 04404 , 04408 , 04421 , 04424 , 04464 , 04549 , 04550 , 04568 , 04577 , 04597 , 04598 , 04625 , 04628 , 04647 , 04648 , 04845 , 04846 , 04901 , 04902 ,01625 , 01626 , 03085 , 03086 , 03111 , 03112 , 03359 , 03360 , 03592 , 03649 , 03650 , 04029 , 04030 , 04041 , 04042 , 04129 , 04130 , 04139 , 04148 , 04149 , 04263 , 04264 , 04267 , 04268 , 04303 ,

अपने ट्रेन का स्टेटस इस प्रकार चेक करे

अगर आप कही यात्रा कर रहे है तो आपको भी अपने ट्रेन का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए इसके लिए आपको indianrail.gov.in/mntes पर जाना होगा।
होम पेज पर आपको एक्सपेशनल ट्रेन का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको जाना है
इसमें आपको जो ट्रेन रद्द की गई है उसकी पूरी लिस्ट मिल जाती है। इसमें आप ट्रेन नंबर डाल कर भी चेक कर सकते है। इसके साथ ही कितने समय के लिए ये ट्रेन रद्द की गई है उसकी पूरी जानकारी आपको समय के साथ यहां पर दी जाती है। अगर आपकी ट्रेन रद्द हो गई है तो आपको टिकट कैंसिल करवाने की जरुरत नहीं है। रेलवे की तरफ से खुद आपके पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जायेंगे ,लेकिन जिन लोगो ने प्लेटफार्म से टिकट लिया है उन लोगो को प्लेटफार्म से ही टिकट कैंसिल करवाना होगा। वही से आपको रिफंड वापस मिलेगा

अन्य खबरे पढ़े -: Siddharth and Kiara Wedding news: राजस्थान के इस स्थान पर होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी

अपने रेलवे स्टेशन का कोड कैसे देखे

अगर आपको अपने रेलवे स्टेशन का कोड चेक करना है तो इसके लिए आपको आईआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
irctchelp.in वेबसाइट पर जाकर आपको अपने स्टेशन का नाम डालना होगा। इसके बाद आपके स्टेशन का पूरा ब्यौरा आपके सामने खुल जायेगा। इसमें स्टेशन कोड , किस जोन में आपका स्टेशन आता है उसकी जानकारी और कितनी ट्रेन आपके स्टेशन आती है उसकी पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर आपको मिल जाती है।

ट्रैन की टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करे

  • अगर आपको कही यात्रा करनी है और आपके पास समय नहीं है काउंटर से टिकट लेने का तो आप ऑनलाइन irctc की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते है।
  • इसके लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके जिसके लिए आपके पास ईमेल आईडी या फिर फ़ोन
  • नंबर होना चाहिए।
    अकाउंट बनाने के बाद आप जहा के लिए यात्रा करना चाहते है उस स्टेशन का नाम डालना है ओर जहा से आप यात्रा शुरू कर रहे है उस स्टेशन का नाम डालना होगा
  • अन्य खबरे पढ़े -: Amul Milk: बजट जारी होते ही बढ़े दूध के दाम, जानिए कितने बढ़े है दूध के दाम
  • इसके बाद आपके सामने जितनी भी ट्रेन उस रूट पर चलेंगी उस की पूरी लिस्ट ओपन हो जाती है
  • इसमें आप अपने टाइम के हिसाब से ट्रेन को सेलेक्ट कर सकते है
  • इसके बाद आपको ट्रेन टिकट कितने लोगो के लिए बुक कर रहे है और किस क्लास की टिकट आपको बुक करनी है इसकी जानकारी देनी होगी, फिर आपको अपने आधार नंबर इसमें देने होंगे।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करनी होती है जो की आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग या डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
  • पेमेंट होने के बाद आपके नंबर पर टिकट की जानकारी आ जाती है। और ऑनलाइन आप इसका प्रिंट आउट भी निकल सकते है।
  • प्रिंट आउट आपके काम आएगा जब आप यात्रा करेंगे तब टिकट चेक करने के दौरान आपको दिखाना होगा। और इसके साथ आपको ओरिजिनल आधार कार्ड भी साथ लेकर जाना होता है।

अन्य खबरे पढ़े -: CBSC Board Admit card 2023 : सीबीएससी बोर्ड के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी , देखे पूरी जानकारी

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button