News

Jio New Recharge Plan: जिओ दे रहा है 1 साल फिर से फ्री – ऐसे करें रिचार्ज

Jio New Recharge Plan: नया साल आये और जिओ की तरफ से कोई नया प्लान ना आये ये तो हो ही नहीं सकता। हमेशा की तरफ जिओ ने नये साल के पहले महीने में ही धमाकेदार प्लान ग्राहकों के लिये पेश कर दिया है। ये [प्लान ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहा है और ग्राहक इसको खूब रिचार्ज करवा रहे है।

जिओ का एक साल वाला रिचार्ज प्लान – Jio one year Reacharge plan

Jio Recharge
Jio Phone Recharge Plan 2023

Jio New Recharge Plan: जिओ के इस Pack की validity 336 days की है जो की बार बार रिचार्ज करवाने के झंझट से मुक्त करती है। इसके साथ ही जिओ की तरफ से 504 GB डाटा इसमें फ्री दिया जा रहा है। रोजाना की बात करें तो ये 1.5 GB/day के हिसाब से ग्राहक को मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड Voice और अनलिमिटेड SMS की सुविधा भी इस प्लान के साथ जिओ ग्राहकों को दे रहा है।

ग्राहकों को ये रिचार्ज प्लान लेने के लिये अपने फ़ोन से मात्र 2545 रूपए का रिचार्ज करवाना होगा और बस फिर आपके नंबर पर ये प्लान एक्टिवेट हो जायेगा। इसके अलावा भी जिओ अन्य प्लान भी ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहा है जिनकी डिटेल निचे दी गई है।

Read more : Gold Silver Today Price: खुशखबरी, सोने चांदी के दामों में भारी गिरावट, आज के रेट यहां देखें

जिओ का 90 दिन वाला रिचार्ज प्लान – Jio’s 90 days recharge plan

जिओ अपने 90 दिन के प्लान को बेहतरीन सुविधा दे रहा है। 90 दिन वाला प्लान ग्राहकों को मात्र 899 रूपए में दिया जा रहा है। जिओ के 90 दिन वाले प्लान में ग्राहकों को 225 GB डाटा फ्री दिया जा रहा है। अगर प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो ग्राहक को 2.5 GB/day मिलता है। वहीं इस पैक में Voice call अनलिमिटेड मिलती है और प्रतिदिन 100 SMS ग्राहक को फ्री दिए जा रहे हैं।

जिओ का 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान – Jio’s 84 days recharge plan

जिओ अपने ग्राहकों को 84 दिन का प्लान भी ऑफर करता है। इस प्लान के तहर भी जिओ अपने ग्राहकों को फ्री इंटरनेट और फ्री वॉइस कॉल की सुविधा प्रदान करता है। जिओ के 84 दिन वाला प्लान ग्राहकों को 666 रूपए में दिया जा रहा है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 84 दिन के लिए 126 GB डाटा फ्री दिया जा रहा है। साथ में अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है।

Read This: Cricket Breaking News: इंडियन टीम को क्रिकेट अब इस प्लेयर के बिना ही खेलना पड़ेगा

जिओ का 30 दिन वाला रिचार्ज प्लान

जिओ अपने ग्राहकों को 30 दिन का रिचार्ज प्लान भी ऑफर करता है जो मात्र 399 रूपए का है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है और 2.5 GB डाटा ग्राहकों को प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे है।

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button