KHAN SIR ON KAPIL SHARMA SHOW: पटना के रहने वाले खान सर को कौन नहीं जानता। आज देश का बच्चा बच्चा खान सर को जानता है। खान सर के पढ़ाने का अंदाज ही निराला है। उनके पढ़ाने के अंदाज से खान सर ने पुरे भारत में अपनी पहचान बनाई है। खान सर अब कपिल शर्मा के शो में पहुंच गये है।
जी हाँ दोस्तों, पटना वाले खान सर अब कपिल शर्मा शो पर आने वाले हैं। ख़बरों के मुताबित शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्दी ही आने वाले कुछ दिनों में इस शो को सोनी टीवी पर लाइव किया जायेगा।
आज खान सर के पुरे देश में चने वाले है। अब देखना ये होगा की जिस तरह से कपिल शर्मा उनके शो पर आने वाले सभी मेहमानों की फिरकी काटते हैं ठीक उसी तरह से पटना के खान सर की भी काटेंगे या फिर नहीं।
इसे भी पढ़ें: School, Collage Holiday: ताबड़तोड़ लॉकडाउन – इतने दिन फिर से बंद होगा सब
खान सर भी बहुत मजाक करते है। ऐसे में ऐसा ना हो की खान सर ही कपिल शर्मा पर भारी पद जाये। खैर ये तो शो के प्रसारित होने के बाद ही सामने आयेगा। लेकिन ये बात सच है की खान सर का पढ़ाने का तरीका ऐसा है जिससे कमजोर बच्चा भी आसानी से समझ सकता है।
खान सर शरू से ही बॉलीवुड कलाकार रवीना टंडन के फैन रहे हैं। जब कपिल शर्मा ने खान सर से रवीना के बारे में पुछा की खान सर सुना है आप रवीना टंडन को फॉलो करते हो तो खान सर ने हाँ कहकर मुंडी निचे कर ली और शर्म से लाल हो गये। हालाँकि शो काफी मजेदार रहने वाला है क्योंकि दोनों ही खान सर और कपिल शर्मा मजाकिया हैं।
इसे भी पढ़ें: School Collage Holiday: इन राज्यों में स्कूल कॉलेज इस दिन से होंगे बंद | आदेश जारी
अधिक ख़बरों के लिये हमें टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो जरूर करें।