Bollywood

Pathan Movie Ticket Price Hiked: KRK का दावा – Pathan Movie की टिकटों के दाम 40% बढे

Pathan Movie Ticket Price Hiked: पठान फिल्म का क्रेज़ शाहरुख खान के फैंस में बढ़ता जा रहा है। विदेशों में एडवांस टिकट बुकिंग मामले में बम्पर कमाई करने वाली पठान (pathan movie) की भारत में एडवांस टिकट बुकिंग शुक्रवार 20 जनवरी से शुरू होने जा रही है।

अब पठान के रिलीज़ होने में चाँद दिन ही बचे है ऐसे में खबर आ रही है की पठान की भारत में एडवांस बुकिंग के प्राइस बढ़ा दिए गए है। ये खबर KRK (कमाल राशिद खान) ने दी है। KRK (कमाल राशिद खान) ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी यूजर के साथ शेयर की है।

Pathan Movie Ticket Price Hiked
Pathan Movie Ticket Price Hiked

आपको बता दें की शाहरुख़ खान की पठान फिल्म(pathan movie) भारत में 25 जनवरी 2023 (Pathan Movie Release Date) को रिलीज़ हो रही है और फैंस में इसकी एडवांस टिकट की बुकिंग को लेकर उत्सुकता बढ़ी हुए है। सबको इन्तजार है की कब पठान की एडवांस टिकट बुकिंग (Pathan Movie Advance Ticket Booking) शुरू होगी और कब हम फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट लेंगे। लेकिन ऐसी बीच KRK (कमाल राशिद खान) ने पठान फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है।

इसे भी पढ़ें: Runner Dutee Chand failed in dope test: भारत की शताब्दी एक्सप्रेस धाविका दुती चंद पर लगा बैन | डोप टेस्ट में फेल

अपने ट्वीट में KRK (कमाल राशिद खान) लिखते है – पठान फिल्म (pathan movie) की एडवांस बुकिंग (Pathan Movie Advance Ticket Booking) भारत में शुक्रवार को शुरू हो रही है। फ़िलहाल एग्जीबीटर और निर्माता आपस में टिकट के प्राइस को लेकर लड़ रहे है। ये शुरूआती 5 दिन में फिल्म की टिकटों में 40 प्रतिशत की वृद्धि Pathan Movie Ticket Price Hiked करना चाहते है। जबकि एग्जीबीटर फिल्म की टिकटों की कीमत सामान्य रखना चाहते है।

KRK के इस ट्वीट पर भी यूजर की अलग अलग प्रतिकिर्या देखने को मिल रही है। किसी ने ऐसे सही बताया तो कोई इसको सही नहीं बता रहा। KRK (कमाल राशिद खान) के बारे में आपको बता दें की KRK (कमाल राशिद खान) अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्मो के रिव्यु को लेकर अपनी प्रतिकिर्या देते रहते है।

इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan Dance Video Viral: शाहरुख़ खान का डांस वीडियो वायरल | ‘झूम जो पठान’ पर दुबई में किया डांस – देखिये

इस वजह से कई बात वे मुसीबत में पड़ जाते है। हालांकि ये KRK का पॉइंट ऑफ़ व्यू है। आगे देखने वाली बात ये रहेगी की क्या फिल्म के निर्माता और एग्जिब्यूटर फिल्म की टिकटों में बढ़ोतरी Pathan Movie Ticket Price Hiked करते है या नहीं।

आप बने रहिये ABNPost के साथ। हम आपको यहां लगातार हर खबर से अपडेट कर रहे है। हमसे जुड़ने के लिए आप हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो भी कर सकते है और फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है। जहां आपको रियल टाइम में ताजा ख़बरों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button