KRK ने अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का फिल्म रिव्यू करने के लिए सलमान से परमिशन मांगी।
फिल्म क्रिएटर KRK ने हाल ही में ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सलमान खान से अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के टीजर का रिव्यू करने के लिए परमिशन मांगी है।
हाल ही में कुछ समय पहले सलमान खान ने KRK के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया था। जिसमें उन्होंने मानहानि का केस करते हुए कहा था कि, KRK उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो साझा करते हैं। जिससे उनकी छवि खराब होती है। इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि KRK उनकी फिल्म का टीजर रिव्यू करें। इसलिए KRK ने ट्वीट करके उनकी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के लिए परमिशन मांगी है कि सलमान भाई आप फिल्म का टीजर रिव्यू करने के लिए परमिशन दें।
KRK ने की ट्वीट पर रिक्वेस्ट
हाल ही में केआरके ने ट्वीट करके कहा है कि:- “सलमान सर के पास कोर्ट का ऑर्डर है। कि मैं उनकी किसी भी फिल्म का टीजर रिव्यू नहीं कर सकता हूं।
मैं कानून की पालना करने वाला आदमी हूं। इसलिए मैं कानून नहीं तोड़ सकता हूं।” “पब्लिक मुझसे रिक्वेस्ट कर रही है। कि मैं “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म का टीजर रिव्यू करूं”
“इसलिए मैं सलमान भाई से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि वह मुझे “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म का टीजर रिव्यू करने की परमिशन दें”।।
2023 में रिलीज होगी भाईजान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान”
सलमान भाई की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान इसी साल 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है।
सलमान भाई के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी लीड रोल निभाती हुई नजर आएगी। इस फिल्म में शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। अब देखना यह है कि यह फिल्म कितनी जबरदस्त होने वाली है। क्योंकि सलमान भाई काफी समय बाद इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं और फ्रेंड्स को इनकी फिल्म का काफी समय से इंतजार है। क्या यह फिल्म पठान की तरह तबाही मचा पाएगी।।