Career

KVS Exam date : केवीएस 13000 पदों के लिए परीक्षा की तिथि हुई जारी, यहाँ से चेक करे परीक्षा का शेडूअल

KVS Exam Schedule – केवीएस के लिए होने वाली भर्ती की परीक्षा का शेडूअल जारी हो चूका है। केवीएस के तहत टीजीटी , पीजीटी और अन्य पदों के लिए जो भर्ती होनी है उसके लिए आप शेडूअल आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही इस पोस्ट में भी पूरी जानकरी दी गई है। केवीएस भर्ती में होने वाली पीजीटी , टीजीटी के पदों के लिए 12 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक एग्जाम का शेडूअल तैयार किया गया है। इस भर्ती के लिए जल्दी ही एडमिट कार्ड जारी होने वाले है। एग्जाम से करीब दस से बारह दिन पहले इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे

KVS Exam Schedule

पद का नामएग्जाम डेट
असिस्टेंट कमिश्नर7 फरवरी
प्रिंसिपल8 फरवरी
वाईस प्रिंसिपल9 फरवरी
टीजीटी12 – 14 फरवरी
पीजीटी16 – 20 फरवरी
फाइनेंस अफसर और हिंदी अनुवादक20 फरवरी
पीआरटी21 – 28 फरवरी
जूनियर सेकेट्री असिस्टेंट1 – 5 मार्च
स्टेनोग्राफर5 मार्च
लाइब्रेरियन और अन्य पद6 मार्च

KVS एग्जाम पैटर्न

इस भर्ती के लिए इस बार ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगा। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उसके लिए केवीएस ने मॉक टेस्ट की सुविधा दी है जिससे आवेदक को एग्जाम से पहले प्रैक्टिकल मॉक टेस्ट करने से एग्जाम में कोई दिक्कत न आये

परीक्षा अंक

टीजीटी180
पीजीटी180
प्रिंसिपल150

परीक्षा में बदलाव

इस बार केवीएस भर्ती में होने वाले एग्जाम के सिलेबस और अंको में बदलाव किया गया है। इसमें अब जो पीजीटी और टीजीटी के पद है उनके लिए इस बार 150 नंबर का नहीं 180 नंबर का पेपर आने वाला है। इस बार जनरल हिंदी और इंग्लिश के दस दस प्रश्न जनरल नॉलेज के दस प्रश्न रीजनिंग के पांच और कंप्यूटर से सम्बंधित पांच प्रश्न आएंगे इसके आलावा इस बार एजुकेशन और लीडरशिप में चालीस प्रश्न और अन्य पश्न 100 नंबर के रहने वाले है। इंटरव्यू इस बार 30 नंबर का होगा

उसी तरह से प्रिंसिपल और उप प्रिंसिपल के पदों के लिए भी इस बार 150 नंबर का एक पेपर की बजाय दो 150 नंबर के पेपर होंगे।

Read More

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button