News

मजदूरों की कमी के चलते कॉलेज के छात्रों ने करवाई बुजुर्ग किसान के धान की कटाई

आपको जानकर हैरानी हो गई सोल्लगे के छात्रों ने एक बुजुर्ग किसान के खेत में जाकर उसके धान के खेत में कटाई करवाने का काम किया और बुजुर्ग किसान की सहायता की। ये सभी बच्चे कॉलेज में पढ़ने वाले है और इन्होने मजदूरों की हो रही भरी कमी के चलते उस बुजुर्ग किसान की फैसल की कटाई में मदद की। आपको बताते हैं की सारा माजरा क्या है।

Due to labor shortage, college students got the paddy harvested by an elderly farmer
Due to labor shortage, college students got the paddy harvested by an elderly farmer : Photo Credit: Special Arrangement

दरअसल ये घटना रामनट्टुकरा की है। रामनट्टुकरा, कुट्टूलंगडी में फारूक ट्रेनिंग कॉलेज के बीएड और एमएड में पढ़ने वाले 35 बच्चे अचानक से वाहन के एक गरीब और बुजुर्ग किसान के खेत में पहुँच गए और वहां पर उन्होंने किसान के धान के खेत में कटाई का काम करवाया। इन बच्चों में ज्यादातर लड़कियां थी। 78 साल का बुजुर्ग किसान ये देख कर काफी खुस नजर आ रहा था।

किसान चिन्नेत्तन मजदूरों की कमी के कहते काफी परेशान नजर आ रहा था ऐसे में छात्रों द्वारा सहयोग मिलने के बाद बहुत उत्साहित हो रहे थे। छात्रों ने सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किसान चिन्नेत्तन के धान के खेत में कटाई का काम करवाया। सभी बच्चे ऐसे थे जिनको पिछले कोई भी अनुभव नहीं था कटाई करने का। इन बच्चों में ज्यादातर बच्चे शहरों के रहने वाले थे।

रामनट्टुकरा, कुट्टूलंगडी के मेहनती किसान चिन्नेत्तन काम करके बहुत से बच्चे थक गए थे। इनमे से एक बच्चे नौरीन के कहा की उनको बहुत खुशी महसूस हो रही है और उनको लग रहा है की उनको या फिर देश के अन्य छात्रों की भी ऐसे ही गरीब किसानो के खेत में जाकर उनकी मदद करनी चाहिए।

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button