News

Moscow Goa Flight Emergency Landing: मास्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की घमकी – कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Moscow Goa Flight Emergency Landing: सोमवार 9 जनवरी को मास्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट की गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। आपको बता दें की इस मास्को से गोवा आ रही इस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

Moscow Goa Flight Emergency Landing
Moscow Goa Flight Emergency Landing

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जहाज में सवार 200 से ज्यादा यात्रियों को सकुशल निचे उतारा गया है। गोवा एटीसी को मास्को से गोवा आ रही इस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के फ़ौरन बाद जहाज को आनन फानन में गुजरात के जाम नगर एयरपोर्ट पर उतरा गया। फिलहाल जहाज की चेकिंग चल रही है। Moscow Goa Flight Emergency Landing

गुजरात के जामनगर की पुलिस, बम निरोधक दस्ता और एम्बुलेंस मौके पर तैनात कर दी गई है। जामनगर एयरपोर्ट की तरफ से आ रही ख़बरों के अनुसार ये एक चार्टर्ड प्लेन है जो मास्को से गोवा आ रहा था। इस प्लेन में 244 यात्री यात्रा कर रहे थे। 9 बजकर 51 मिनट पर हवाई जहाज की सुरक्षित लैंडिंग गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर करवा ली गई है। Moscow Goa Flight Emergency Landing

इन ख़बरों को भी पढ़ें :

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button