Bollywood

MOUNI ROY ने मचाया कोहराम – तस्वीरें देख फैन हुये बेहोश

MOUNI ROY: मौनी राय सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के लिये कुछ ना कुछ शेयर जरूर करती रहती है। मौनी राय ने अपने सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है जिसको देखकर मौनी राय के चाहने वालों को जोर का झटका लगा है।

Mouni Rai created a ruckus - fans fainted after seeing the pictures
Mouni Rai created a ruckus – fans fainted after seeing the pictures, Image: imouniroy instagram

मौनी राय के इस अंदाज को दर्शक खूब चटखारे ले लेकर देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। मौनी राय की गुलाबी रंग की ब्रा में ये तस्वीरें फैंस के लिये एक जोर का झटका साबित हो रही है।

मौनी राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की इन तस्वीरों में पिंक कलर की ब्रा पहन रखी है और ऊपर एक पिंक कलर का मलमल का कपडा अपने कंधों पर डाल रखा है। इसके साथ एक चमचमाती आस्तीन ने मौनी राय के इस लुक को और भी किल्लर बना दिया है।

देखिये तस्वीरें :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

तस्वीरें शेयर करते ही मौनी के फैंस के दिलों में हलचल मच गई और उनके सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फैंस ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी मौनी राय के इस लुक को देखकर हैरान है।

Also Read This: श्वेता तिवारी के साथ हुई गंदी हरकत

कुछ भी हो लेकिन मौनी राय इन तस्वीरों में अपने कातिलाना अंदाज से चाहने वालों की धड़कनों को एक बार फिर से तेज कर दिया है। आपको बता दें की मौनी राय अभी हाल ही में ब्रहास्त्र में देखा गया था जिसमे दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा था।

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button