NEET MDS 2023 – आज रात 11 बजकर 59 सेकंड पर नीट डेंटल सर्जरी के एडमिशन फॉर्म भरने बंद हो जायेंगे। अगर आप ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी से करे। 30 जनवरी यानि की आज इसकी अंतिम तारीख है आवेदन भरने के लिए। नीट आवेदन फॉर्म आप नीट की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते है। एक मार्च को NEET MDS 2023 की एग्जामिनेशन आयोजित होगी।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड NEET MDS 2023 के लिए
मास्टर ऑफ़ डेंटल सर्जरी के प्री एग्जाम नीट का एग्जाम पहले तो आठ जनवरी को होने वाला था लेकिन किसी कारणवश सथगित कर दिए गए थे अब एमडीएस नीट के लिए जिन लोगो ने फॉर्म भरे है उनमे कोई त्रुटि हो गई है तो इसके लिए करेक्शन विंडो दो फरवरी से पांच फरवरी के बीच खुली रहेगी। इसके बाद आपके एडमिट कार्ड 22 फरवरी से अपलोड किये जायेंगे इस एग्जाम के बाद इसका रिजल्ट आपको 31 मार्च को जारी किया जायेगा।
NEET MDS 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है
- जो भी लोग इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उनको इसके लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना है
- इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको एग्जाम का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको क्लिक करना है।
- आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपने रजिस्ट्रेशन करना है। और जो जानकारी मांगी गई है वो पूरी करके फॉर्म को भरना है।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है जो की आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग , डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपके सामने फाइनल सबमिट एप्लीकेशन का ऑप्शन मिलेगा इसको सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के बाद आपको प्रिंट का ऑप्शन मिलता है आप अपने एप्लीकेशन को प्रिंट कर लेना है।
Read More
- 31 मार्च आखिरी तारीख , इसके बाद होगा आपका पैन कार्ड रद्द, अगर नहीं किया ये काम
- 5 रुपये का ये ट्रेक्टर वाला नोट आपको बनायेगा मालामाल, जल्दी करे और यहां बेचें
- महिला क्रिकेटर अर्चना देवी कौन है, पूरी लाइफ की कहानी यहाँ पढ़े
एग्जाम सेण्टर
अभी नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अनुसार चेन्नई नीट की सभी सीट भर चुकी है। इसलिए जो भी उम्मीदवार नीट एमडीएस के लिए आवेदन चेनई से करना चाहते है उनको किसी अन्य स्थान से करना होगा। इसमें चैन्नई का ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा। परीक्षा सेण्टर के लिए आप चेन्नई के आलावा अन्य स्थान का चुनाव कर सकते है। लेकिन बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया है की कोशिश रहेगी की उम्मीदवार को चेन्नई के नजदीकी शहरो में सेण्टर आवंटित हो सके