Bollywood

नेहा धूपिया का बयान “या तो वो बिकता है। या फिर शाहरुख खान

शाहरुख खान बॉलीवुड की जान है और जैसे ही शाहरुख खान ने 4 साल बाद थिएटर पर वापसी की तो मानो बॉलीवुड की जान वापस आ गई है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग करके भारी कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। इसी के साथ फिल्म ने 4 दिनों में तकरीबन 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म काफी जोरों शोरों से चर्चा में चल रही है। इसी बीच नेहा धूपिया का बयान सामने आया है उन्होंने अपने बयान में कहां है कि या तो “सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान” ऐसे में जानिए क्या है नेहा धूपिया के विचार

NEHA DHUPIA'S STATEMENT
नेहा धूपिया का बयान “या तो वो बिकता है। या फिर शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म पठान देश और विदेश दोनों में ही काफी कमाल कर रही है। ऐसे में नेहा धूपिया का 4 साल पहले का बयान काफी वायरल हो रहा है।

काफी सच है नेहा धूपिया का बयान

फिल्म एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 4 साल पहले एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, “या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान” ऐसे में 20 साल बाद नेहा धूपिया का यह बयान फिल्म पठान के वक्त काफी वायरल हो रहा है।

ऐसे में नेहा धूपिया ने ट्वीट कर बताया है कि 20 साल पहले जो बात मैंने कही थी आज भी वह सच है।

यह किसी एक्ट्रेस का कैरियर नहीं है बल्कि एक किंग शाहरुख खान का राज है।

हम बात करें साल 2004 की तो उस समय नेहा धूपिया की एक फिल्म आई थी‌। जिसका नाम था “जूली” इस फिल्म में नेहा धूपिया ने काफी इंटिमेट सीन दिए थे।

जूली फिल्म में नेहा धूपिया ने एक सेक्स वर्कर का रोल निभाया था।

इसी बीच फिल्म जूली को लेकर नेहा से काफी सवाल किए गए थे। उनको इंटरव्यू में काफी ट्रोल्ड किया गया था।

20 साल पहले नेहा ने इंटरव्यू में कहा

20 साल पहले जब नेहा की जूली फिल्म आई थी। तो उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि , “जूली फिल्म में कई लव मेकिंग सींस और शॉर्ट्स है। जिसमें मेरे शरीर को दिखाया गया है। मुझे सेक्स सिंबल के टेग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में फिल्म जूली को लेकर कहते हैं कि मैंने मल्लिका शेरावत और बिपाशा बसु को भी पीछे छोड़ दिया है। आज के समय या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान, तो इसीलिए मैं अपनी अगली पांच फिल्मों में भी सेक्स प्रॉप बनना पसंद करूंगी”

इसी बात को नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि आज के समय में काफी चीजें बिकती है। उन्होंने शाहरुख को लेकर यह बयान दिया कि, शाहरुख बिकते हैं। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान के बारे में ऐसा क्यों कहा, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस जमाने में दो ही चीजें बिकती है या तो वह सेक्स है या फिर शाहरुख खान।

यदि हम फिल्म पठान की बात करें तो यह फिल्म जोरों शोरों से कमाई कर रही है। आम जनता की तरह काफी बड़ी बड़ी सेलिब्रिटीज भी इस फिल्म को थिएटर में जाकर देख रहे हैं। ऐसे में नेहा धूपिया ने भी इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखा और उसके बाद ट्वीट करके इस फिल्म की तारीफ की।

 

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button