News

New Year Party Plan: ऐसे करें नये साल पर पार्टी – मच जायेगा धमाल

New Year Party Plan: नया साल आने वाला है और ऐसे में सब लोग नये साल की पार्टी प्लान करने लगते है। कुछ लोग घूमने का प्लान बनाते है तो कुछ लोग घर पर ही रहकर नये साल का जश्न मनाते है। लेकिन कुछ खास चीजें होती है जो आपकी नये साल की पार्टी को बेहतरीन बना सकती है। आगे आपको हम कुछ टिप्स दे रहे है जो आपके नये साल के जश्न को और भी धमाकेदार बनाने में आपकी मदद करेंगे।

New Year Party Idea
New Year Party Idea

कैसे करें नये साल पर पार्टी

नए साल पर पार्टी करने के कई तरीके होते है जिनको सभी लोग अपनी अपनी सहूलियत के अनुसार प्लान करते है। इसमें से कुछ आइडिया हम आपको दें रहे है जैसे:

  • लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हो।
  • किसी पर्यटन स्थल पर जा सकते हो।
  • दोस्तों के साथ घर में पार्टी ऑर्गनाइज कर सकते हो।
  • घर में गेम खेलने का आयोजन कर सकते हो।
  • दोस्तों के साथ डिनर पार्टी का प्लान कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें: Indian Currency Coin: 1 रुपये का ये सिक्का बिक रहा है एक करोड़ में

इसके अलावा भी बहुत से तरीके होते है जो आप नये साल की पार्टी की तैयार के दौरान काम में ले सकते हो। सब लोग हमेशा यही सोचते हैं की पिछले साल की पार्टी के अलावा अबकी बार कुछ अलग किया जाये। ऐसे में ये सभी आइडिया आपके काम आ सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने परिवार के साथ मिलकर नये साल का जश्न मनाना चाहते है तो उसके लिये आप निचे दिये आइडिया भी इस्तेमाल कर सकते हो।

परिवार के साथ नए साल की पार्टी करने के आईडिया

मैमोरी वाल बनाकर: आप घर में ही अपने परिवार के साथ नये साल पर एक बढ़िया सी मैमोरी वाल बना सकते है जो आपको हमेशा आपके नए साल की याद दिलाती रहेगी। इसके साथ में आप घर में ही डिनर पार्टी भी अटैच कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: बेटी के जन्म पर सरकार दे रही है 50 हजार की धनराशि। अभी आवेदन करे

डांस पार्टी: घर पर ही अपने परिवार और मित्रों के साथ डांस पार्टी का आयोजन भी कर सकते हो। जिसमे अपने रिश्तेदारों और मित्र परिवारों को भी शामिल कर सकते हो। इसके साथ में आप फोटो शूट का आयोजन भी अटैच कर सकते हो जो आपके इस जश्न की यादों को संजोकर रखने के काम आयेगी।

उपहार खरीद कर: बच्चों के लिए उपहार खरीकर: नए साल के दिन आप बच्चों को बाजार ले जाकर उपहार खरीद सकते हो। ये एक यूनिक आईडिया रहेगा। इसके साथ में आप इवनिंग में बच्चों के साथ उनकी पसंदीदा मूवी का प्लान भी अटैच कर दें।

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button