BusinessNews

Online Coin Sale 2023: बिक रहे है 75, 150, 250 के सिक्के, यहां से खरीदें, चालू है Online Sale

Online Coin Sale 2023: हमारे देश में वैसे तो आपने 75, 150, 250 के सिक्के नहीं देखें होंगे क्योंकि अपने देश में ज्यादातर करेंसी नोट ही चलते है। लेकिन शयद आपको पता नहीं है की हमारे देश में ही 75, 150, 250 के सिक्के भी मौजूद है और इनको अपने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ही जारी किया था। इन सिक्कों को अगर आप खरीदना चाहते हो तो अब मौका है आप सबके लिये।

ONLINE COIN SALE 2023
Online Coin Sale 2023: बिक रहे है 75, 150, 250 के सिक्के, यहां से खरीदें, चालू है Online Sale

हम आगे इस आर्टिकल में आपको इन 75, 150, 250 के सिक्कों को खरीदने के बारे में डिटेल में बतायेंगे। 75 रुपये, 100 रुपये 150 रुपये, 250 रुपये खरीदने का अगर आप विचार कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। आप इन सिक्कों को खरीदकर अपने पास संजोकर रख सकते है। चलिए आपको बताते है की आपको ये सिक्के कैसे मिलेंगे और कैसे आप इन 75 रुपये, 100 रुपये 150 रुपये, 250 रुपये के सिक्कों को कैसे खरीद सकते हो।

पुराने सिक्के कैसे खरीदें – Online Coin Order 2023

दोस्तों ये सिक्के बहुत ही दुर्लभ होते हैं। रिजर्व बैंक और इंडिया इन सिक्कों को किसी खास मौके पर ही जारी करता है। आप इन सिक्कों को ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हो। इसके लिए आपको प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खरीदारी कर हो। आपको जानकर हैरानी होगी की ये सिक्के बड़ी मुश्किल से मिलते है और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इन्हे कम मात्रा में जारी किया है। चलिए आगे आपको बताते है की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 75 रुपये, 100 रुपये 150 रुपये, 250 रुपये के सिक्के कब कब जारी किये थे।

रिज़र्व बैंक ने कब जारी किये 75, 150, 250 के कॉइन – Online Coin Order 2023

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 100 रुपये का सिक्का मदर टेरेसा की जन्मसती पर जारी किया था।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 150 रुपये का सिक्का रविंद्रनाथ टैगोर की 150वी जयंती किया था।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 125 रुपये का सिक्का श्यामाचरण लाहिड़ी की जन्मसती पर जारी किया था।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 250 रुपये का सिक्का राज्यसभा के 250वे सत्र के दौरान जारी किया था।

इसको भी पढ़ें: 1 रुपये का ये सिक्का बनायेगा आपको करोड़पति, जल्दी से यहां बेचो, बोली चालू है

दोस्तों आपको ये सिक्के प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। आप नार्मल शॉपिंग की तरह ही यहाँ से इन सिक्कों की खरीदारी कर सकते हो। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया इन सिक्कों को समय समय पर जारी करता रहता है। तो आप जल्दी जाकर खरीदारी कर सकते है। क्योंकि ये सिक्के कम मात्रा में ही जारी किये जाते हैं।

 

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button