BollywoodNews

PAN CARD : घर बैठे बनाये अपना पैन कार्ड , यहाँ जानिए पैन कार्ड अप्लाई करने का पूरा तरीका

अब आप घर बैठे अपना पैन कार्ड खुद से बना सकते है। और अपना पैन कार्ड अपडेट भी कर सकते है। इसके लिए आपको पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और आपको इसके ऑनलाइन आवेदन करना है।

पैन कार्ड एक बहुत ही अहम् डॉक्मेंट है सबके लिए इसके बिना आप किसी भी बैंक में अकाउंट नहीं खोल सकते है। इसके साथ ही और अन्य काम के लिए भी पैन कार्ड की जरुरत होती है। तो इस पोस्ट में आपको खुद से पैन कार्ड कैसे बनाना है और कितने दिन में ये पैन कार्ड आपके पास आ जाता है इसकी पूरी जानकारी हम देने वाले है। और इसी तरफ की ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमें व्हाट्सप्प और टेलीग्राम पर आप फॉलो कर सकते है।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है

आज के टाइम में सब कुछ ऑनलाइन सिस्टम के माधयम से हो चूका है तो आप पैन कार्ड के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन जिन लोगो को इसके बारे में नहीं पता है उनके लिए ये मुश्किल काम लगता है। लेकिन आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह से पैन कार्ड बनाना सिख जायेंगे और इसके बाद आप खुद का और किसी और का भी पैन कार्ड बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

नयी अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप पर फॉलो करे
Join Whatsapp Group Join Telegram Group
  • पैन कार्ड बनाने के लिए आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html वेबसाइट पर जाना है ये जो अड्रेस दिया है ये डायरेक्ट लिंक है। इससे सीधा एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाता है। इसके लिए निचे बटन दिया गया है वहा से भी आप ऑनलाइन कर सकते है। क्योकि इसको कॉपी करने के चक्कर में हो सकता है की कोई वर्ड रह जाये और लिंक ब्रेक हो जायेगा तो आप कहेंगे की काम नहीं कर रहा है। इसलिए बटन दिया गया है

Pan card Online Apply

  • इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
  • इस पेज में आपसे एप्लीकेशन टाइप पूछी जाएगी , इसमें तीन तरह की एप्लीकेशन दी गई है।
  • पहली उन लोगो के लिए है जो इंडिया से है और पब्लिक है।
  • दूसरी उन लोगो के लिए है जो लोग इंडिया से बाहर के लोग है। यानि की फॉर्नर
  • तीसरी लिस्ट में आप पैन कार्ड में कोई त्रुटि है उसको सुधार सकते है।
  • आपको पहले ऑप्शन पर जाना है। जिसको फॉर्म 49 A कहते है

 

  • इसके बाद आपसे पूछा जाता है की आप किस केटेगरी में है केटेगरी का मतलब यहाँ ये है की आप पब्लिक है , या फिर कोई कंपनी है , या फिर कोई ट्रस्ट है। तो आपको इसमें इंडिविजुअल पर सेलेक्ट करना है , क्योकि आप पब्लिक में आते है।
  • फिर आपको नेक्स्ट कॉलम में पूछा जाता है की आप नाम के आगे क्या लगाते है , मतलब आप महिला है या पुरुष है , जैसे Smt या Shri होता है। अगर आप महिला है तो Smt सेलेक्ट करना है , यदि आप पुरुष है तो आपको Shri सेलेक्ट करना है , यदि आप महिला है और आपकी शादी नहीं हुयी है तो आप कुमारी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको सर नाम देना है, सर नाम वो होता है जो हमारे नाम के पीछे लगता है। जैसे मनोज कुमार है। तो कुमार सर नाम होता है। ऐसे ही आपका भी होता है।
  • इसके बाद आपको नाम भरना है पहला नाम , यानि की मनोज कुमार है तो आपको इसमें मनोज भरना है

 

  • मिडिल नाम यदि आपका है तो आप भर सकते है लेकिन ये जरुरी नहीं है
  • इसके बाद आपको जन्म तिथि भरनी है
  • फिर आपको ईमेल आईडी देनी होती है। जो की आप जीमेल पर बना सकते है।
  • इसके बाद आपको फ़ोन नंबर देना होता है , फ़ोन नंबर वही देना जो आपके आधार कार्ड से लिंक है
  • फिर आपको टर्म और कंडीशन का एक बॉक्स होता है इस पर टिक करना है कैप्चा वेरिफिकेशन करना है और सबमिट कर देना है।

 

  • सबमिट करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाता है इसको सेव कर लेना है।
  • फिर आपको कंटीन्यू के बटन पर क्लिक करना है आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है।
  • इसमें आपसे पूछा जाता है की आप KYC कैसे अपडेट करना चाहते है। तीन ऑप्शन आपको मिलते है। जिसमे आपको पहला चुनना है। क्योकि हम बिना कोई डॉक्मेंट भेजे पैन कार्ड अप्लाई कर रहे है इसमें आपकी KYC ऑनलाइन हो जाती है।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाता है की आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते है या फिर डिजिटल पैन कार्ड चाहते है , इसमें आपको यस के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है क्योकि आपको पैन कार्ड फिजिकल रूप में चाहिए न की डिजिटल में ( फिजिकल पैन कार्ड वो होता है जो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हम तक आता है। और यदि आप NO का ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो आपके पास पैन कार्ड नहीं आएगा इसको आप सिर्फ फ़ोन में डाउनलोड कर पाएंगे , हालाँकि बाद में इसको भी प्रिंट करवा सकते है )
नयी अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप पर फॉलो करे
Join Whatsapp Group Join Telegram Group
  • फिर आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर इसमें देने होते है
  • इसके बाद आपसे पूछा जाता है की आप पैन कार्ड पर वो फोटो लगाना चाहते है जो आपके आधार कार्ड पर है या फिर अपनी फोटो अपलोड करना चाहते है, इसमें आपको यस को सेलेक्ट करना है क्योकि NO का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आप उलझन में पड़ जायेंगे तो यस को ही सेलेक्ट कीजिये
  • इसके बाद आपने जो विवरण दिया है उसकी पूरी जानकारी आपको दिखाई देती है।
  • आपको निचे आ जाना है। और निचे आपसे पूछा जाता है की आप का कोई अन्य नाम भी है या नहीं है। अगर है तो आप यस को सेलेक्ट कर सकते है और यदि नहीं है तो नो को सेलेक्ट करना है।

 

  • इसके बाद आपसे पूछा जाता है की क्या आप पैन कार्ड पर अपनी माता जी का नाम प्रिंट करवाना चाहते है यदि आप हां के ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपके माता जी के बारे में जानकारी देनी होती है। यदि नहीं को सेलेक्ट करते है तो पिताजी के बारे में जानकारी देनी है।

 

  • इसके बाद आपसे पूछा जाता है की आपके पैन कार्ड पर आप अपने माता या पिता का नाम प्रिंट करवाना चाहते है या नहीं। यदि माता का करवाना है तो माता का ऑप्शन सेलेक्ट करना है यदि पिता का करवाना है तो पिता का ऑप्शन सेलेक्ट करना है

फिर आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है और आगे जाना है।

  • अगले ऑप्शन में आपसे पूछा जाता है की आप काम क्या करते है। यदि आप नौकरी करते है तो आपको सैलरी , यदि आप बिजनेसमैन है तो बिज़नेस , और यदि आप बेरोजगार है तो नो इनकम का चुनाव करना है। और भी ऑप्शन है जो आपके लिए नहीं है वो बिज़नेस या कंपनी के लिए होते है।
  • इसके बाद आपको निचे आ जाना है और देश का नाम सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको अपना पिन कोड दर्ज करना है और फ़ोन नंबर देना है जो आपने रजिस्ट्रेशन के टाइम दिया था
  • फिर आपको ईमेल देना है और निचे रिप्रेजेन्टेटिव अस्सेस्सी का ऑप्शन मिलता है इसमें आपको नो का ऑप्शन सेलेक्ट करना है और नेक्स्ट पर जाना है।
  • नेक्स्ट पेज पर आपसे एरिया कोड AO टाइप , AO नंबर मांगे जाते है। अब ये आपको कहा मिलेंगे तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। निचे आपको For help on AO code, select from the following का सेक्शन दिखा रहा है।
    इसमें आपको अपना राज्य का चुनाव करना है फिर आप अपनी सिटी का चुनाव करेंगे तो आपके सामने आपका AO कोड और अन्य जानकारी आ जाती है। इसको टिक करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।

अन्य खबरे पढ़े

  • इस पेज पर आपको निचे आना है और डिक्लरेशन में आपको दो ऑप्शन मिलते है पहला की आप अपना फॉर्म खुद भर रहे है और दूसरा ये की आप किसी और से भरवा रहे है , इसमें आप यदि खुद भर रहे है तो सेल्फ का चुनाव करना है और फिर पैलेस के कॉलम में आपको अपने गांव या शहर का नाम देना है
  • फिर आपको सबमिट कर देना है और आप एक अन्य पेज पर चले जाओगे
  • इस पेज पर पर आपको अपने आधार कार्ड के आगे के आठ अंक डालने है
  • और आपने अब तक जो भी जानकारी दी है वो देखनी है कही कोई त्रुटि तो नहीं है , यदि सब सही है तो आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको इसके लिए पेमेंट करना है और दो दिन के बाद आपका डिजिटल पैन कार्ड बन जाता है लेकिन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आने में इसको पंद्रह दिन का टाइम लगेगा।

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button