Bollywood

Pathaan Movie Review : पठान मूवी का जलवा जारी, सुपर हिट्स हुई फिल्म

Pathaan Movie Review – शाहरुख़ खान अभिनीत फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। इस फिल्म ने कई फिल्मो के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। अभी भी पठान फिल्म का लोगो में क्रेज बना हुआ है। पठान फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहिम , डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे बड़े कलाकार इस फिल्म में अभिनय कर रहे है।

पठान फिल्म ने पकड़ी रफ़्तार

इस सप्ताह पठान फिल्म ने फिर से वही रफ़्तार पकड़ ली है। सिनेमा घर फूल चल रहे है। पठान फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 57 करोड़ का बिज़नेस किया था। इसके बाद गुरुवार को पठान मूवी का कलेक्शन 70 करोड़ रूपये रहा। इसके बाद ये फिल्म कुछ प्रतिसत डाउन हो गई थी

इस फिल्म का फ्राइडे का कलेक्शन कम रहा था फ्राइडे को 40 करोड़ के आसपास इसका कलेक्शन रहा लेकिन इसके बाद फिर इस फिल्म ने रफ़्तार पकड़ ली और शनिवार को इस फिल्म ने फिर से 55 करोड़ का बिज़नेस किया , पठान फिल्म दो सौ करोड़ मूवी के क्लब में शामिल हो चुकी है। अब तक इस फिल्म करीब 221 करोड़ का कलेक्शन किया है

फिल्मो से ब्रेक लेंगे शाहरुख़ खान

अभी शाहरुख़ खान ने अपने ऑफिसियल ट्विटर से ट्वीट्स किया है की वो अब कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते है। इसलिए कुछ टाइम के लिए फिल्मो से दूर होने का मन बना लिया है इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को सुपर हिट्स बनाने के लिए दर्शको को धन्यवाद किया। पठान फिल्म से जुड़े बहुत से ट्वीट्स ट्विटर पर वायरल हो रहे है

https://twitter.com/JoySRKian_2/status/1619266528146505728?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1619266528146505728%7Ctwgr%5E906ceef6b9d69970cf980f2c412abad2a98f7e99%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Flive%2Fentertainment-news-<yoastmark class='yoast-text-mark'>pathaan</yoastmark>-<yoastmark class='yoast-text-mark'>movie</yoastmark>-<yoastmark class='yoast-text-mark'>review</yoastmark>-live-updates-public-reaction-shah-rukh-khan-deepika-padukone-bud-slt

 

Read More

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button