Pathan Movie: शाहरुख खान की फिल्म पठान के ट्रेलर ने दिखाई गजब की देशभक्ति, विरोधीयों के मुंह हुए बंद

Pathan Movie: शाहरुख खान की फिल्म पठान के धमाकेदार ट्रेलर के रिलीज होते ही शाहरुख खान की देशभक्ति ने फिल्म पठान के विरोधीयों के मुंह हुए बंद कर दिये है।

फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर जो लोग इसका विरोध कर रहे थे, अब वह पठान की एक्टिंग को देखकर आश्चर्य चकित हो गये है। उन्होंने पठान के ऐसे देशभक्ति रूप को देखा है, जो कि एक सच्चे देशभक्त में होता है।
मतलब जो लोग फिल्म पठान (Pathan Movie) को बायकाट करने पर तुले हुए थे, अब वही पठान उनके लिए एक देश भक्त बन गया है।
Pathan Movie: शाहरुख खान के डायलॉग “जय हिन्द” पर फैंस पागल हो गये है।
इस फिल्म के ट्रेलर को हिट करने में सबसे बड़ा हाथ शाहरुख खान का है, जो कि इस फिल्म में एक देशभक्त के रूप में नजर आए हैं। वह सच्चा देशभक्त जो यह नहीं पूछता कि उसके लिए देश ने क्या किया है, बल्कि वह यह पुछता है कि मैंने देश के लिए क्या किया है।
“जय हिन्द” जब शाहरुख खान यह डायलॉग बोल रहे हैं, तो लोगों को उनकी आंखों में वह दर्द दिखाई दे रहा है, जो एक सच्चे देशभक्त की आंखों में दिखाई देता है। फिल्म पठान देशभक्ति के साथ थ्रेलर और एक्शन से भरपूर है। फिल्म पठान में जोन एब्राहम, दिपिका पादुकोण, और शाहरुख खान तीनों का एक्शन काफी कमाल का है इनके एक्शन को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गया है।
अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों मैं देखने को मिलने वाली है। फेंस का कहना है कि, यदि ट्रेलर इतना धांसू है तो फिल्म कितनी धांसू हो सकती है।
अब बस दोस्तों आप इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कीजिए और देखिए की क्या फिल्म पठान (Pathan Movie) बॉलीवुड की डूबती नैया पार लगा पाएगी?
Read More:
- शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) तोड़ेगी साउथ की इन फिल्मों के रिकॉर्ड।
- Selfiee का ट्रेलर हुआ रिलीज: Selfiee trailer released
- केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर प्रशांत निल का बयान
- MOUNI ROY ने मचाया कोहराम – तस्वीरें देख फैन हुये बेहोश
- आज हो रही है अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी, यहाँ देखे शादी का वीडियो