Pervez Musharraf Death : पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एमिलॉयडोसिस बीमारी से निधन
Pervez Musharraf Death – पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का आज निधन हो गया है वो काफी टाइम से बीमारी से पीड़ित थे उनका सऊदी अरब में इलाज चल रहा था। उनको एक दुर्लभ बीमारी हो गई थी जिसमे उनके सभी अंगो ने धीरे धीरे काम करना बंद कर दिया था।
इससे पहले परवेज मुशर्रफ का इलाज लन्दन में भी चला था लेकिन कोई खास असर नहीं होने के चलते वे इलाज के लिए सऊदी अरब अमीरात में इलाज करवाने लगे थे। उनको चलने फिरने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उनको एमिलॉयडोसिस की दुर्लभ बीमारी हो चुकी थी
और इस बीमारी के लिए कोई ट्रीटमेंट सही से काम नहीं करता है एमिलॉयडोसिस में इंसान के सभी अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देते है। उनके सभी जोड़ जाम हो जाते है चलने फिरने में दिक्कत हो जाती है।
एमिलॉयडोसिस जैसी दुर्लभ बीमारी के लक्षण
पाकिस्तानी पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को जो बीमारी हुई थी उसका नाम एमिलॉयडोसिस बताया जा रहा है। इस बीमारी में एम्लोयड नामक प्रोटीन शरीर में बनने लगता है। और शरीर में जमा होने लगता है जिससे लिवर , किडनी , हार्ट और अन्य अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देते है।
इस बीमारी के लक्षण काफी टाइम बाद धीरे धीरे सामने आते है। इसके लिए कोई अचूक इलाज अभी तक नहीं मिला है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को चलने फिरने में दिक्कत होने लगती है। माशपेशियों से कण्ट्रोल खत्म होने लगता है मरीज का अपने शरीर से कण्ट्रोल ख़त्म हो जाता है। और वो कोई भी कार्य सही से नहीं कर पाता है। और इस बीमारी के अंतिम चरण में शरीर के सभी अंग काम करना बंद करने लगते है जिससे इंसान की मौत हो जाती है।
परवेज मुशर्रफ और पाकिस्तान की राजनीति
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का राजनीति में काफी बड़ा नाम है। पाकिस्तानी राजनीति में उनका काफी अहम योगदान रहा है। परवेज पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके है लेकिन आपको बता दे की परवेज मुशर्रफ का जन्म पाकिस्तान में नहीं हुआ था , उनका जन्म भारत में हुआ था लेकिन जिस टाइम भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था
]तब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान चले गए थे , उनके पिता भी पाकिस्तान की राजनीति से जुड़े हुए है , जिस टाइम बंटवारा हुआ था उस समय परवेज मुशर्रफ के पिता ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के लिए भी काम किया था और धीरे धीरे समय के साथ परवेज मुशर्रफ भी इस राजनीति में आ चुके थे, पाकिस्तान भारत के आलावा परवेज मुशर्रफ तुर्की में भी रह चुके है। परवेज मुशर्रफ ने ग्रेजुएशन की पढाई की हुई है उनकी पढाई लाहौर और कराची में हुई है।