PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुआ बड़ा घोटाला, किसान ने 43 करोड़ का रूपये डकारे
ये मामला सामने आया है छत्तीशगढ़ के रायपुर में। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत हजारो किसानो ने 43 करोड़ की राशि डकार ली है। बाद में जब सर्कार को पता चला तब उनको नोटिस जारी किया गया है।
PM Kisan Yojana – रायगढ़ में पहले भी पीएम किसान योजना में फर्जी तरीके से पैसे खाने का मामला आ चूका है लेकिन अभी फिर से और मामले सामने आ रहे है। पहले करीब 17 हजार ऐसे किसान थे जो फर्जी तरीके से पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे थे इनके नाम अपनी कोई भूमि नहीं थी , ये लोग इस योजना में फर्जी तरीके से पैसे ले रहे थे बाद में जब पता चला तब तक तो 25 करोड़ का घोटाला हो चूका था। और अब छत्तीशगढ़ में नए मामले सामने आ रहे है। इसमें करीब 53 हजार ऐसे किसान है जिन्होंने अपात्र होते हुए भी पीएम किसान योजना का लाभ लेना जारी रखा था और सरकार का 43 करोड़ की राशि को डकार गए है। जब तक कृषि विभाग जगा तब तक तो इन लोगो ने पैसे को हजम कर लिए लेकिन कृषि विभाग ने इनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिए है
नयी अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप पर फॉलो करे |
Join Whatsapp Group Join Telegram Group |
कृषि विभाग अब तक सिर्फ 53 लाख रूपये ही वसूल कर पाया है।
जैसे ही कृषि विभाग कोई इस फ्रॉड के बारे में पता चला तो उन सभी फर्जी किसानो के खिलाफ क़ानूनी करवाई की जा रही है और उनसे पैसे की वसूली की जा रही है अब तक 53 लाख रूपये की वसूली की जा चुकी है। और जो लोग फर्जी तरीके से पैसे ले चुके है और वापस नहीं कर रहे है उनके खिलाफ क़ानूनी करवाई का नोटिस जारी हो चूका है। सरकार ऐसे लोगो के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। कृषि विभाग ने इसकी सत्यता की जाँच करने के लिए पटवारी से रिकॉर्ड की जाँच करवाई है। जिसमे 53 हजार फर्जी किसान निकले है और अभी जाँच जारी है। इन फर्जी किसानो में रायगढ़ के पुसौर ब्लॉक के सबसे अधिक फर्जी किसान निकले है। और पिछले दो सालो में सिर्फ 53 लाख ही ही वसूली हो पाई है।
कृषि विभाग की कार्रवाई
कृषि विभाग के अधिकारी ये मामला सामने आने के बाद आनन फानन में फर्जी किसानो के खिलाफ करवाई करने में लग गया है। कृषि अधिकारियो का कहना है की ये सब घोटाले ऑनलाइन पंजीकरण के karan हो रहे है। जिसकी जाँच होनी चाहिए थी। सीधा ऑनलाइन पंजीकरण के बाद इनके खाते में प्रधानमंत्री किसान योजना के पैसे भेज दिए गए थे। इन किसानो की लिस्ट तैयार हो चुकी है इनसे वसूली की तैयारी पूरी हो चुकी है। और इसके साथ ही इनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।