
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता हीराबेन का निधन सौ वर्ष की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया है। बुधवार को नरेंद्र मोदी जी की माता जी की तबियत ज्यादा ख़राब होने के चलते उनको UN मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था
राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के संचालक मोहन भगवत ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा है की प्रधान मंत्री जी पूजनीय माता जी हीराबेन ने अपना तपस्वी जीवन पूरा किया हम सभी अपनी श्रदा उनको अर्पित करते है।
प्रधानमंत्री जी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी की उनकी पूजनीय माता जी का निधन हो गया है। पीएम ने लिखा की शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम।
माँ मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है जिसमे तपस्वी की यात्रा निष्काम कामयोगी का प्रतीक और मूल्यों और प्रति और प्रतिबद जीवन समाहित रहा है।