Rakhi Sawant Another Video Viral – राखी सावंत की जिंदगी में उथल पुथल मचा। एक तरफ राखी सावंत की माँ ख़राब चल रही है वहीं दूसरी तरफ आदिल के साथ शादी को मीडिया में झूठा करार दिये जाने के बाद राखी सावंत टूट गई है।
आपको बता दें की हाल ही में राखी सावंत ने मीडिया में सबूत पेश करके कहा था की उसने आदिल से साथ निकाह कर लिया था। जब राखी से पुछा की उसने इसे छुपाया क्यों तो राखी ने बताया की आदिल और उसके परिवार के कहने पर ही उन्होंने मीडिया से ये सभी बातें छुपाई थी। अब राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे राखी सावंत जोर जोर से रो रही है।
देखिये वीडियो:
वीडियो में राखी सावंत जैसे ही अपने घर से बाहर आती है तो मीडिया वालों से कहने लगी की प्लीज मुझे जाने दो। जब मीडिया वालों ने पूछ की राखी जी आपको क्या हुआ तो राखी ने कहा की शादीशुदा हूँ इसलिए बोल नहीं पाउंगी।
पत्रकारों ने पूछा की राखी आदिल भाई 10 दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। इस पर राखी सावंत ने कहा की 10 दिन में मेरी इज्जत वापस आए जाएगी क्या। मैंने सबूत कोर्ट में दिए है। मीडिया अंधी है क्या। जाकर चेक क्यों नहीं करती।
खैर अब आगे समय बतायेगा की आखिर राखी सावंत और आदिल रिश्ते सच्चाई। आप बने रहिये लगातार हमारे साथ, हम खबर पर लगातार आपको अपडेट करते रहेंगे।
इन्हे भी देखें:
पठान फिल्म देखने के इस व्यक्ति ने बुक किया पूरा थियेटर
शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को सिर्फ 55 रूपये में देखे इस प्लेटफार्म पर
Pathan Movie Ticket Price Hiked: KRK का दावा – Pathan Movie की टिकटों के दाम 40% बढे
अनुपम खेर ने पत्रकार को मारा थप्पड़, सलमान खान ने कहा सही किया, वीडियो वायरल
RRR : आर आर आर के डायरेक्टर राजमौली बोले – भारत की फिल्म इंडस्ट्रीज का तानाशाह हूँ में
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके कुत्ते ने भी छोड़ी ये दुनिया
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के घर में फिर छाया मातम
Sonam Kapoor: अभिनेत्री सोनम कपूर ने स्टाफ से उठवाई चप्पल , सोशल मीडिया पर मचा बवाल