
Realme C25Y – अभी के समय में स्मार्टफोन मार्किट में कई कंपनी आ चुकी है। और हर कंपनी कोई न कोई ऑफर निकाल रही है ताकि उसकी मार्किट में पकड़ बनी रहे। अब जिस फ़ोन की बात करने वाले है। उस फ़ोन कंपनी का नाम है रियलमी। रियलमी कंपनी की तरफ से मिले रहे इस फ़ोन C25Y पर आपको भारी डिस्काउंट देखने के लिए मिल रहा है। रियलमी के फ़ोन की परफॉरमेंस काफी अच्छी होती है। इसमें काफी अच्छे अच्छे फ्यूचर देखने के मिलते है। इसके साथ ही हाई पावर की बैटरी भी देखने के लिए मिल जाती है। चार जीबी रैम के साथ दमदार कैमरा की वजह से ये फ़ोन मार्किट में अपनी जगह बना चूका है। अब ये फ़ोन आपको 13000 की बजाय आपको कम कीमत पर कैसे मिलेगा इसके बारे में बताते है।
Realme C25Y Price Discount Offer
ऑनलाइन प्रोडक्ट मार्किट पैलेस फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन को पंद्रह प्रतिसत की छूट के साथ लिस्टेड किया गया है। इसके साथ ही बैंक के भी ऑफर आपको इसकी खरीद पर मिल रहे है। अगर आप अक्सिक्स बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको पांच प्रतिसत अतिरिक्त छूट मिलती है। इसमें आपको 659 रूपये तक की छूट मिल जाती है।
Realme C25Y 13000 का फ़ोन 3550 में कैसे मिलेगा
अब बात करते है की ये 13000 का फ़ोन आपको सस्ता कैसे मिलेगा। अभी के टाइम में रियलमी की तरफ से Realme C25Y Exchange Offer चल रहा है। इस ऑफर में अगर आपके पास आपका पुराना फ़ोन है तो आपको 6800 रूपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है। जिससे इस फ़ोन की कीमत घटकर 4199 रूपये हो जाती है। इसके बाद आपको इस फ़ोन पर जो ऑफर चल रहे है। वो मिलते है ऐसे करके आपको ये फ़ोन 3550 रूपये में ही मिलने वाला है
Read More
- Petrol Diesel Price: पेट्रोल हुआ सस्ता, जानिए आज कितने रूपये लीटर है पेट्रोल और डीज़ल
- School, Collage Holiday: ताबड़तोड़ लॉकडाउन – इतने दिन फिर से बंद होगा सब
- Safal programme: इस कंपनी के साथ काम करके कमाए हजारो, अभी आवेदन करे
- Aadhaar Operator : ऐसे खोले अपना आधार कार्ड सेंटर
- BPL Ration Card : BPL राशन कार्ड पर मिल रहा है पांच लाख तक का बीमा और अन्य सुविधाएं
- Railway Rules: अब बिना टिकट के भी आप रेलवे में सफर कर सकते है?
- Redmi Note 12 सीरीज का 200 मेगा पिक्सल वाला फ़ोन लांच
- Aadhar Update Process: आधार अपडेट करना है ओर डॉक्यूमेंट नहीं है तो ऐसे करें अपडेट
निष्कर्ष
- दोस्तों हम आपको हर पल की जानकारी टेलीग्राम के माध्यम से भी दे रहे है अगर आपको जानकारी अच्छी लगती है। तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है। यहाँ आपको रोजाना नयी जानकारी प्रदान की जाती है।
- अगर आपका कोई सवाल है इस टॉपिक से सम्बंधित तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम इसका जवाब तुरंत देने के कोशिश करेंगे।
- वैसे तो हम पोस्ट के माध्यम से आपको सभी सवालो के जवाब देने की कोशिस करते है लेकिन इसके आलावा पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल रह जाता है तो आप इसके बारे में हमें कमेंट कर सकते है
- इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको भी नयी जानकारी पता चल सके और वो लोग भी अपडेट रहे।