
RRR – साउथ के फिल्म निर्माता एस एस राजमौली दुनिया भर में अपनी फिल्म RRR के वजह से फेमस हो चुके है। अब वो हॉलीवुड में अपने कदम रखना चाहते है। हॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अपने हाथ आजमाना चाहते है। RRR फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड मिलने के बाद राजमौली साहब अब हॉलीवुड की फिल्मो में अपना लक आजमाना चाहते है।
और अधिक पढ़े – यहाँ मिलेगा आपको लाइफ टाइम फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा
एस एस राजमौली हमेशा से ही एक अच्छे डायरेक्टर और फिल्म मेकर रहे है। उन्होंने RRR जैसी सुपरहिट्स फिल्म बनाई है जो की गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड ले चुकी है। राजमौली की मुलाक़ात हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून से हुई थी। इन दोनों ने राजमौली की RRR मूवी की काफी सराहना की थी।

राजमौली साहब का कहना है की हॉलीवुड में काम करना हर एक फिल्म मेकर का सपना होता है। और मेरा भी ड्रीम रहा है की में भी हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में फिल्म बनाऊ। और इसके लिए में तैयार भी हूँ
और अधिक पढ़े – Uninor Sim Book: फ्री इंटरनेट और कालिंग मिलेगी इस सिम के साथ पूरी जिंदगी के लिए
एस एस राजमौली ने कहा की अभी उनके प्लान रेडी नहीं है। की आगे क्या करना है। लेकिन भारत की बात करते हुए उन्होंने कहा की इंडिया में तो में एक तानाशाह हूँ और वहा की इंडस्ट्रीज की फिल्मे कैसे बनानी चाहिए इसके लिए में एक्सपर्ट हो चूका हूँ। इसके लिए मुझे किसी से जानने की जरुरत नहीं है की फिल्मे कैसे बनानी है
RRR फिल्म ने जीते अवार्ड
राजमौली निर्मित फिल्म आर आर आर ने हाल ही में दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम कए है। इसमें उन्होंने पहला नॉमिनेशन आरआरआर को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (नाटू-नाटू) और दूसरा बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म के लिए अपने नाम क्या था इस फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज का सम्मान भी हासिल किया
और अधिक पढ़े – सुशांत सिंह राजपूत के घर में फिर छाया मातम