School closed -: बढ़ती ठण्ड और कोरोना के नए आये वेरिएंट को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल को सात जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए है। कोरोना के नए वेरिएंट के भारत में आने से सरकार काफी सतर्क है। और वो सभी जरुरी कदम उठा रही है।
जिससे पहले की तरह लॉक डाउन की नौबत ना आये। इसके साथ ही ठण्ड इतनी ज्यादा हो रही है। स्कूल सात जनवरी के बाद खुलेंगे और स्कूल का टाइम भी बदलेगा क्योकि इतनी ठण्ड में बच्चो के बीमार होने का खतरा ज्यादा होता है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है की अगले कुछ दिनों तक शीत लहर चलेगी तो सभी school को बंद कर दिया गया है। स्कूलों से जुड़े सभी अधिकारियो को सख्त आदेश जारी किये जा चुके है
साथ ही प्राइवेट संस्थानों को भी इसके बारे आर्डर जारी किये जा चुके है। सभी स्कूलों और कॉलेज को सात जनवरी के बाद ही खुला जायेगा। अगर ठण्ड कम हुयी तो। अगर शीत लहर अधिक हुयी तो हो सकता है की टाइम को और अधिक बढ़ा दिया जाये।