News

School, Collage Holiday: ताबड़तोड़ लॉकडाउन – इतने दिन फिर से बंद होगा सब

School, Collage Holiday: जिन भी जगहों पर भीड़ रहती है जैसे स्कूल, कॉलेज, बैंक या फिर बाजार सभी को दोबारा से बंद करने का फैसला लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करके इस पर विचार कर रहे हैं। भीड़ वाली जगहों पर दोबारा से सख्त पाबंदी लगाने पर रहा है। कहां कहां और कब से लगेगी ये पाबंदियां ये सब आपको आर्टिकल में आगे हम बताने जा रहे है इसलिए आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

School, Collage Holiday
School, Collage Holiday

अभी हाल ही में खबर आयी की चाइना में कोरोना का एक और वैरिएंट सामने आया है और उसका खतरा पूरी दुनिया पर दोबारा से मंडरा रहा है। चाइना में इस समय सम्पूर्ण लॉकडाउन चल रहा है क्योंकि वहां पर कोरोना को लेकर हालत काबू से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी अपने देश की जनता की चिंता शता रही है।

इसे भी पढ़ें: School Collage Holiday: इन राज्यों में स्कूल कॉलेज इस दिन से होंगे बंद | आदेश जारी

इसके अलावा पुरे उत्तर भारत में इस समय शीतलहर ने अपना आतंक मचाया हुआ है। ऐसे में सरकार और मौसम विभाग दोनों की तरफ से राज्यों को सिफारिश की गई है की सर्दी को देखते हुये और साथ में कोरोना आगामी खतरे को देखकर सभी भीड़ वाली जगहों पर दोबारा से प्रतिबंध लगाने शुरू किये जायें।

इसे भी पढ़ें: Safal programme: इस कंपनी के साथ काम करके कमाए हजारो, अभी आवेदन करे

इससे कोरोना के दोबारा से फैलने से रोकने में मदद मिलेगी और सर्दी को देखते हुये स्कूल और कॉलेज में भी शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाये जिससे बच्चे बीमार ना पड़ें।

इसे भी पढ़ें: Railway Rules: अब बिना टिकट के भी आप रेलवे में सफर कर सकते है?

दोस्तों रोजाना ताजातरीन ख़बरों के लिये हमे टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो जरूर करें।

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button