Bollywood

सिद्धार्थ आर्यन और कियारा आडवाणी की शादी 5 फरवरी से होगी शुरू

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की डेट फिक्स हो चुकी है बताया जा रहा है कि शादी राजस्थान में होगी और सिद्धार्थ-कियारा की शादी 5 से 8 फरवरी तक चलेगी 5 से 8 फरवरी के बीच सभी रस्में होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में करीब 150 मेहमान आएंगे और बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में कई सेलिब्रिटीज भी आने वाले हैं।

Siddharth Aryan and Kiara Advani's wedding will start from February 5
Siddharth Aryan and Kiara Advani’s wedding will start from February 5

सिद्धार्थ और कियारा की शादी देश के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन मे से एक सूर्यगढ़ होटल राजस्थान में की जाएगी। आपको बता दें कि सूर्यगढ़ होटल के 1 दिन का किराया करीब 1 करोड़ रुपए होता है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी के कार्यक्रम मैं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आने वाले हैं जिसमें करण जौहर से लेकर ईशा अंबानी शामिल है। मेहमानों को रिसीव करने के लिए होटल में 70 लग्जरियस गाड़ियां तैयार की गई है और होटल में 84 से ज्यादा लग्जरियस रूम बुक किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि वेडिंग की सारी तैयारी का जिम्मा मुंबई की एक वेडिंग प्लानर कंपनी को सौंपा गया है। कियारा और सिद्धार्थ ने वेडिंग कि प्लानिंग गुपचुप तरीके से की है क्योंकि अभी तक सिद्धार्थ-कियारा की PR Agency की तरफ से वेडिंग को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है, यह सारी प्लानिंग खुफिया तरीके से की गई है, होटल बुकिंग से लेकर ट्रांसपोर्टीशन के सारे काम चुपचाप किए गए हैं।

होटल सूर्यगढ़ में शादी होगी सम्पन्न

सिद्धार्थ और कियारा की शादी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में होने वाली है, जिसके 1 दिन का किराया ₹1 करोड़ रुपए है होटल सूर्यगढ़ में ट्रांसपोर्टेशन के लिए 70 से ज्यादा लग्जरियस गाड़ियां तैयार की गई है जिसमें जैगुआर, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज जैसी बड़ी गाड़ियां शामिल है। साथ ही होटल में 80 से ज्यादा लग्जरियस रूम को बुक किया गया है।
होटल सूर्यगढ़ 5 से 8 फरवरी तक बुक हो गया है।

होटल सूर्यगढ़ में हल्दी, मेहंदी, पैरों, के लिए अलग-अलग जगह पर स्टेज लगना शुरू हो चुके हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

श्रद्धा कपूर और रणबीर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

गांव की मिट्टी से निकले थे यह चहीते सितारे, जानिए आज कहां पहुंच गए ये

Kangana Ranaut Back on Twitter: कंगना रनौत के पहले ट्वीट में मचाई खलबली

Brooke Shields: अभिनेत्री ब्रूक शील्ड्स के साथ हुई गन्दी हरकत – उसने समझा कुश्ती का खेल

Shweta Tiwari Fitness: श्वेता तिवारी की जवानी का राज, क्यों 41 में लगती है 25 की

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button