Siddharth Malhotra Kiara Advani Wedding -: राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ होटल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी होने वाली है इस शादी के लिए तैयारी हो चुकी है। इन दोनों की शादी छह फरवरी को होगी , लेकिन शादी से पहले प्री वेडिंग सेरेमनी होगी। शादी के लिए सूर्यगढ़ होटल में सुरक्षा का खाश ध्यान रखा जा रहा है। इन दोनों कपल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरे चल रही है। फैंस लगातार इनकी शादी की खबरों को जानने के लिए उत्सुक है। राजस्थान के जैसलमेर में एक शाही होटल में इनकी शादी को आयोजित किया जा रहा है।
छह फरवरी को है शादी की मुहूर्त
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी छह फरवरी को होने वाली है लेकिन इससे पहले उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी होने वाली है। उसके बाद चार फरवरी को और पांच फरवरी को इनकी शादी की जो रश्मे होती है वो पूरी की जाएँगी। इसके बाद छह फरवरी को फेरे होंगे। इस शादी में सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है। इस शादी में कुछ खास मेहमानो को बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही होटल के हर एक चप्पे पर कैमरा लगाया गया है। जिससे शादी में सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखा जा सके
इस प्रकार की न्यूज़ अपने फ़ोन पर पाने के लिए Telegram और Whatsapp ग्रुप को Join करे |
|
Join Telegram |
Join WhatsApp |
होटल में कमरे का किराया
जिस होटल में सिद्धार्थ और कियारा की शादी होने वाली है। उस होटल के एक कमरे का किराया डेढ़ लाख रु है। और इस शादी में 84 कमरे बुक किये गए है। एक स्पेशल हॉल बुक किया गया है जिसमे सिद्धार्थ और कियारा शादी की सभी रस्मे पूरी करने वाले है। शादी का फंक्शन छह फरवरी से लेकर आठ फरवरी तक चलेगा। इस साल की ये दूसरी बड़ी शादी होने वाली है इससे पहले अथिया शेट्टी और राहुल की शादी हुयी थी इसमें भी काफी खर्चा किया गया था
कैसा सूर्यगढ़ का होटल
जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल एक भव्य होटल है इसमें वो सभी सुविधाएं मौजूद है। सूर्यगढ़ होटल का एक कमरे का किराया एक डेढ़ लाख रूपये के आसपास है। और इस शादी के लिए इस होटल में 84 कमरे बुक किये गए है। इस होटल के हर एक कमरे में शानदार स्विमिंग पूल और तीन बेडरूम है।
इस होटल में रात के समय में राजस्थानी लोक गीत का शानदार नजारा देखने के लिए मिलता है साथ ही इसके आसपास मौजूद रेगिस्तान शाम के सम्मय इस होटल की खूबसूरती को और बढ़ा देती है। सिद्धार्थ और कियारा को ये जगह काफी पसंद है इसलिए इन दोनों ने इस जगह को शादी के लिए चुना है। शादी के लिए लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है।
सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे एक्टर है और कियारा भी अच्छी अभिनेत्री है। इन दोनों की लव स्टोरी शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुयी थी। और छह फरवरी को ये लव स्टोरी शादी के बंधन में बदलने वाली है।
वीणा नांगड़ा लगाएंगी मेहँदी
इंडिया की महशूर मेहँदी आर्टिस्ट वीणा नांगड़ा इस शादी में कियारा को मेहँदी लगाएंगी। वीणा पहले भी कई बॉलीवुड और मशहूर सेलिब्रिटी की शादी में मेहँदी लगा चुकी है। वो राजस्थान के जैसलमेर सूर्यगढ़ होटल पहुंच चुकी है।
इस प्रकार की न्यूज़ अपने फ़ोन पर पाने के लिए Telegram और Whatsapp ग्रुप को Join करे |
|
Join Telegram |
Join WhatsApp |
शादी में आने वाले मेहमान
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी में बॉलीवुड से शहीद कपूर , करण जोहर , मनीष मल्होत्रा जैसे दिग्गज आने वाले है। उनकी शादी में मेहमानो की मेहमाननवाजी के लिए खास इंतजाम किये गए है। लग्जरी रूम बुक किये जा चुके है। इसके साथ ही लग्जरी गाड़ियों का इंजाम हो चूका है।