News

Siddharth and Kiara Wedding news: राजस्थान के इस स्थान पर होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी

Siddharth Malhotra Kiara Advani Wedding -: राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ होटल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी होने वाली है इस शादी के लिए तैयारी हो चुकी है। इन दोनों की शादी छह फरवरी को होगी , लेकिन शादी से पहले प्री वेडिंग सेरेमनी होगी। शादी के लिए सूर्यगढ़ होटल में सुरक्षा का खाश ध्यान रखा जा रहा है। इन दोनों कपल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरे चल रही है। फैंस लगातार इनकी शादी की खबरों को जानने के लिए उत्सुक है। राजस्थान के जैसलमेर में एक शाही होटल में इनकी शादी को आयोजित किया जा रहा है।

छह फरवरी को है शादी की मुहूर्त

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी छह फरवरी को होने वाली है लेकिन इससे पहले उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी होने वाली है। उसके बाद चार फरवरी को और पांच फरवरी को इनकी शादी की जो रश्मे होती है वो पूरी की जाएँगी। इसके बाद छह फरवरी को फेरे होंगे। इस शादी में सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है। इस शादी में कुछ खास मेहमानो को बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही होटल के हर एक चप्पे पर कैमरा लगाया गया है। जिससे शादी में सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखा जा सके

इस प्रकार की न्यूज़ अपने फ़ोन पर पाने के लिए Telegram और Whatsapp ग्रुप को Join करे

Join Telegram  HOME PAGE  Join WhatsAppHOME PAGE

होटल में कमरे का किराया

जिस होटल में सिद्धार्थ और कियारा की शादी होने वाली है। उस होटल के एक कमरे का किराया डेढ़ लाख रु है। और इस शादी में 84 कमरे बुक किये गए है। एक स्पेशल हॉल बुक किया गया है जिसमे सिद्धार्थ और कियारा शादी की सभी रस्मे पूरी करने वाले है। शादी का फंक्शन छह फरवरी से लेकर आठ फरवरी तक चलेगा। इस साल की ये दूसरी बड़ी शादी होने वाली है इससे पहले अथिया शेट्टी और राहुल की शादी हुयी थी इसमें भी काफी खर्चा किया गया था

कैसा सूर्यगढ़ का होटल

जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल एक भव्य होटल है इसमें वो सभी सुविधाएं मौजूद है। सूर्यगढ़ होटल का एक कमरे का किराया एक डेढ़ लाख रूपये के आसपास है। और इस शादी के लिए इस होटल में 84 कमरे बुक किये गए है। इस होटल के हर एक कमरे में शानदार स्विमिंग पूल और तीन बेडरूम है।SIDDHARTH AND KIARA WEDDING

इस होटल में रात के समय में राजस्थानी लोक गीत का शानदार नजारा देखने के लिए मिलता है साथ ही इसके आसपास मौजूद रेगिस्तान शाम के सम्मय इस होटल की खूबसूरती को और बढ़ा देती है। सिद्धार्थ और कियारा को ये जगह काफी पसंद है इसलिए इन दोनों ने इस जगह को शादी के लिए चुना है। शादी के लिए लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है।

SIDDHARTH AND KIARA WEDDING

SIDDHARTH AND KIARA WEDDING

SIDDHARTH AND KIARA WEDDING
Siddharth and Kiara Wedding

सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे एक्टर है और कियारा भी अच्छी अभिनेत्री है। इन दोनों की लव स्टोरी शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुयी थी। और छह फरवरी को ये लव स्टोरी शादी के बंधन में बदलने वाली है।

वीणा नांगड़ा लगाएंगी मेहँदी

इंडिया की महशूर मेहँदी आर्टिस्ट वीणा नांगड़ा इस शादी में कियारा को मेहँदी लगाएंगी। वीणा पहले भी कई बॉलीवुड और मशहूर सेलिब्रिटी की शादी में मेहँदी लगा चुकी है। वो राजस्थान के जैसलमेर सूर्यगढ़ होटल पहुंच चुकी है।

इस प्रकार की न्यूज़ अपने फ़ोन पर पाने के लिए Telegram और Whatsapp ग्रुप को Join करे

Join Telegram  HOME PAGE  Join WhatsAppHOME PAGE

शादी में आने वाले मेहमान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी में बॉलीवुड से शहीद कपूर , करण जोहर , मनीष मल्होत्रा जैसे दिग्गज आने वाले है। उनकी शादी में मेहमानो की मेहमाननवाजी के लिए खास इंतजाम किये गए है। लग्जरी रूम बुक किये जा चुके है। इसके साथ ही लग्जरी गाड़ियों का इंजाम हो चूका है।

Read More

Show More

Manoj Kumar

हरियाणा का रहने वाला हूँ और शुरू से ही लिखने का बड़ा शौख रहा है। नई नई चीजों के बारे में जानकारी लेना और इंटरनेट का कीड़ा बनना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button