

जनवरी के महीना चल रहा है। और इस नए साल के महीने में बहुत से जातक ऐसे है जिनकी किस्मत बदलने वाली है। इस नए साल में किसी की किस्मत चमकेगी और किसी की किस्मत में कुछ परेशानी आएँगी तो आज देखते है की इन राशियों पर इस नए साल का क्या फर्क पड़ने वाला है। कौन सी राशि मालामाल होने वाली है और कौन सी राशि को हानि होने वाली है।
सिंह राशि के जातक का राशिफल
ये महीना सिंह राशि के लोगो के लिए सुखमय रहने वाला है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। हर परेशानी खत्म होने वाली है। किये गए कार्यो में लाभ मिलेगा। साथ में ही जो लोग नयी नौकरी की तलाश कर रहे है उनको नयी नौकरी जल्दी मिलने के योग बन रहे है। धन प्राप्ति होगी। आपकी आर्थिक सिथति मजबूत बनी रहेगी
वृषभ राशि के जातक के लिए राशिफल
इस महीने आपके सभी काम जो आप सही मेहनत के साथ कर रहे है वो पूर्ण होंगे इसके साथ ही धन की प्राप्ति होगी। करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे और अपने बॉस के साथ तालमेल अच्छे होंगे
कुम्भ राशि के जातक का राशिफल
कई सालो से लंबित पड़े मामले सुलझ सकते है। ये माह आपके लिए काफी लकी साबित होने वाला है। इसके साथ ही धन लाभ होने वाला है। नौकरी से सम्बंधित कुछ परेशानी हो सकती है। जो लोग education के क्षेत्र में है उनके लिए अच्छे मौके मिलेंगे, भगवान् भोले नाथ को जल चढ़ाइये
धनु राशि के जातको के लिए राशि फल
धनु राशि में सत्रह जनवरी को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। इस राशि के जातको को इस महीने सभी अटके हुए कार्य पूर्ण होने वाले है। साथ ही ये साल जो लोग व्यापर करते है उनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। अटका हुआ धन मिलने के योग बन रहे है।
मकर राशि के जातक के लिए राशिफल
मकर राशि को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा। अटका धन मिलने के प्रबल योग बन रहे है । सुख साधनो में बढ़ोतरी होगी। जो लोग जॉब के लिए परेशान हो रहे है उनकी परेशानी खत्म होने वाली है।
Read More
- Start up policy : अब युवाओ को मिलेंगे दस लाख, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
- PM Awas Yojana List Status 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रहे है ₹120000, लिस्ट में अपना नाम चेक करे
- Electricity Bill 2023 : इस तरीके से बचाये अपना बिजली बिल, बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है छूट
- BC SAKHI YOJANA: हर महिला को मिलेंगे 4000 रूपये प्रतिमाह, इस योजना में यहाँ से करे आवेदन
- Exam News : परीक्षा में नकल करते पकडे जाने पर अब नहीं दे पाएंगे दस साल परीक्षा, नए नियम लागु