10 अंको के फ़ोन नंबर होंगे बंद, सिर्फ 30 दिन के अंदर, सरकार का बड़ा फैसला
सरकार की तरफ से एक बड़ा आदेश जारी हो चूका है। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमे सभी टेलीकॉम कंपनी को आदेश जारी किये गए है जो भी दस अंको के अनरजिस्टर्ड नंबर है उनको बंद किया जाये
TRIA की तरफ से सभी टेलीकॉम कंपनी को सख्त निरदेश जारी किये गए है और इसको ट्राई की तरफ से बहुत ही अहम् निर्णय मन जा रहा है। अभी तक टेलीकॉम कम्पनिया दस अंको के नंबर से सभी उपभोग्ताओ को प्रमोशनल मैसेज भेजती थी जिससे उपभोक्ता परेशां होते है। लेकिन ट्राई की तरफ से टेलीकॉम कंपनी पर लगाम कास दी गई है।
नयी अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप पर फॉलो करे |
Join Whatsapp Group Join Telegram Group |
ये टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक बड़ा जतका है। सरकार की तरफ से सख्त आदेश जारी किया जा चूका है की अब बिना यूजर की मर्जी के आप परमोशनल मैसेज नहीं भेज सकते है। यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाये। इस सम्बन्ध में ट्राई डिपार्टमेंट की तरफ से सभी कंपनी को आदेश जारी कर दिए गए है।
आपने देखा होगा की कंपनी के जो भी ऑफर के मैसेज आते है वो आपको दस अंको के नंबर से भेजे जाते है। जिससे यूजर को समझ में नहीं आता है की ये मैसेज किसने और किस प्रयोजन से भेजा है। सरकार की तरफ से टेलीकॉम कंपनी को एक खास तरह का नंबर दिया जाता है जो प्रमोशनल मैसेज के लिए होता है। लेकिन कंपनी इन नुम्बरो से कॉल न करके नार्मल नंबरो का इस्तेमाल कर रही है। जिससे यूजर भर्मित हो रहे है।
ट्राई ने जारी किये सख्त निर्देश
टेलीकॉम विभाग की तरफ से अब इन कंपनी को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए है टेलीकॉम कंपनी के पास जितने भी दस अंको के नंबर है उन सबको बंद करने के निर्देश जारी हो चुके है अब उनको जो भी प्रमोशनल मैसेज भेजने होंगे वो सरकार की तरफ से जारी स्पेशल नंबर से ही भेजने होंगे अगर इन आदेश के बाद भी अगर कोई कंपनी इन दस डिजिट वाले नंबर का उपयोग करती है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। इसके लिए ट्राई की तरफ से सभी टेलीकॉम कंपनी को आदेश जारी किया गया है।
तीस दिन के अंदर करने होंगे नंबर बंद
भारतीय टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से सभी टेलीकॉम कंपनी को आदेश जारी किया गया है की वो तीस दिनों के अंदर जितने भी अनरजिस्टर्ड नंबर है जो वो लोग प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते है है उनको बंद कर दे , अगर तीस दिन के बाद कोई भी कंपनी इन नंबरो का इस्तेमाल करती है तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी
अन्य खबरे पढ़े |
|