दोस्तों आपको लगता है की BPL Card के पात्र है और आपका नाम राशन कार्ड से कट गया है। 

तो चिंता ना करें क्योंकि आपका नाम फिर से BPL Card में जुड़ जायेगा।

इसके लिए आपको अपने सभी दस्तावेज आवेदन के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करने होंगे। 

खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा आपके आवेदन और दस्तावेज को वेरीफाई की जायेगा।

सब कुछ सही पाए जाने पर आपका नाम फिर से BPL Card में जोड़ दिया जायेगा।

लेकिन आपको दयँ रखना है की आपके सभी दस्तावेज सही होने चाहिए जो  करें की आप BPL Card के पात्र हैं। 

इसमें गलती पाये जाने पर आपके खिलाफ कार्यवाही भी की है और लाइफटाइम के लिए BPL Card से बैन किये जा सकते हो। 

BPL Card के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप निचे क्लिक जरूर कीजिये।