चाय बेच कर 90 लाख खरीदना एक बहुत बड़ी बात है।

लेकिन हम अपने देश के एक युवा की बात कर रहे है जिसका नाम है प्रफुल्ल बिल्लोर

जिसको आप एमबीए चाय वाले के नाम से जानते है।

प्रफुल्ल बिल्लोर जिसने मास्टर ऑफ़ बिज़नेस की पढाई करने के बाद नौकरी करने की बजाय अपना खुद का काम शुरू किया

आज इस मुकाम तक पहुंच गया है। की उसने अपने लिए 90 लाख की मर्सिडीज कार्ड खरीदी है।

किसी ने ठीक ही कहा है की कुछ करने का हौसला हो तो सब कुछ मिल जाता है।

प्रफुल्ल बिल्लोर एक एमबीए ग्रेजुएट है। और उनका मानना है की नौकरी करने से अच्छा है की कोई खुद का काम किया जाये।

आप नौकरी से सिर्फ अपने घर का खर्चा चला सकते है अपने सपने पुरे नहीं कर सकते।

इस लिए एमबीए चाय वाले ने शुरुआत में एक छोटी से दुकान से शुरुआत की थी