एसएससी ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की अंतिम आंसर की शुक्रवार को जारी कर दी है।

जिन उम्मदवारों ने Delhi Police SSC Head Constable की परीक्षायें दी थी वे सभी अब अपने एग्जाम की फाइनल आंसर की देख सकते है।

आपको बता दें की Delhi Police SSC Head Constable एग्जाम का रिजल्ट 30 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था।

ये परीक्षायें कंप्यूटर आधारित थी जिनकी फाइनल आंसर की विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।

एसएससी की तरफ आधिकारिक अधिसूचना जारी करके कहा गया है की सभी उम्मीदवार अपनी आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते है।

हम Delhi Police SSC Head Constable फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको निचे लिंक दे रहे है।

download करने की सुविधा 20 जनवरी शाम 4:00 बजे से 03 फरवरी 2023 को शाम 4:00 बजे तक ही रहेगी।

इसके बाद परीक्षार्थी अपनी Delhi Police SSC Head Constable Final Answer Key download नहीं कर पायेंगे।