HSBE यानी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एडुकेशन ने कक्षा 10वी ओर कक्षा 12वी के एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है।
HBSE ने एग्जाम की तारीख 27 फरवरी 2023 से रखी है।
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के अध्यक्ष VP Yadav ने 11जनवरी को HSBE के एग्जाम की घोषणा की है।
इस घोषणा के अनुसार HBSE की 10वी ओर 12वी की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी।
HBSE की 10वी ओर 12वी की परीक्षाएं तय दिनांक पर दोपहर 12:30 से लेकर 03:30 तक होंगी।
सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने समय से आधे घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।
HBSE ने सभी परीक्षार्थियों के लिये कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये हैं।
कम्प्लीट डेट शीट और PFD डाउनलोड के लिये निचे लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें