मॉस्को से गोवा आ रहा था हवाई जहाज
जहाज को इमरजेंसी में गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर उतरा गया
जहाज में बम होने की सूचना गोवा एटीसी को मिली थी
जहाज में 244 यात्री सवार थे जिन्हे सही सलामत उतर लिया गया
फ़िलहाल जामनगर एयरपोर्ट पर जहाज की चेकिंग की जा रही है
एयरपोर्ट पर फायर, लोकल पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद है
ये जहाज एक चार्टर्ड प्लेन था जो मॉस्को से गोवा के लिये आ रहा था
पूरी खबर के लिये निचे दिए लिंक पर क्लिक करें