ओयो के मालिक ने दिया पीएम मोदी को शादी का निमंत्रण

ओयो होटल चैन के मालिक रितेश अग्रवाल हाल ही में अपने परिवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी को अपनी शादी का निमंत्रण देने पहुंचे 

इस फोटो में रितेश अग्रवाल और उनको होने वाली पत्नी पीएम का आशीर्वाद  ले रह है। 

इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री जी को शाल ओढ़ाई और आमंत्रण दे रहे है 

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल उन लोगो में से जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में बिज़नेस में सफलता पाई है और अरबपति बने है 

रितेश अग्रवाल ने ओयो की शुरुआत 2013 में की थी जो की आज एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है। 

रितेश अग्रवाल उन लोगो में से है जिनके पास ओयो को शुरू करने के लिए शुरुआत में कोई पैसे नहीं थे

फिर  भी अपनी मेहनत के डीएम पर उन्होंने इस कंपनी की नीव रखी थी