राखी सावंत की जिंदगी में उथल पुथल मचा।

आदिल के साथ शादी को मीडिया में झूठा करार दिये जाने के बाद राखी सावंत टूट गई है।

आपको बता दें की हाल ही में राखी सावंत ने मीडिया में सबूत पेश करके कहा था की उसने आदिल से साथ निकाह कर लिया था।

जब राखी से पुछा की उसने इसे छुपाया क्यों तो राखी ने बताया की आदिल और उसके परिवार के कहने पर ही उन्होंने मीडिया से ये सभी बातें छुपाई थी।

अब राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे राखी सावंत जोर जोर से रो रही है। देखिये वीडियो - CLick Below

वीडियो में राखी सावंत जैसे ही अपने घर से बाहर आती है तो मीडिया वालों से कहने लगी की प्लीज मुझे जाने दो।

जब मीडिया वालों ने पूछ की राखी जी आपको क्या हुआ तो राखी ने कहा की शादीशुदा हूँ इसलिए बोल नहीं पाउंगी।

पत्रकारों ने पूछा की राखी आदिल भाई 10 दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। इस पर राखी सावंत ने कहा की 10 दिन में मेरी इज्जत वापस आए जाएगी क्या।